ETV Bharat / state

Uk Board Result 2023: 10वीं बोर्ड में आयुष ने हासिल की 2nd Rank, शिल्पी ने भी किया शानदार प्रदर्शन

author img

By

Published : May 25, 2023, 5:14 PM IST

Updated : May 25, 2023, 5:28 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 में ऋषिकेश के आयुष रावत और टिहरी की शिल्पी बिष्टी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. आयुष के पिता बस कंडक्टर हैं जबकि शिल्पी की पिता मोमोज की दुकान चलाते हैं.

Uk Board Result 2023:
10वीं बोर्ड में आयुष ने हासिल की 2nd Rank

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 में ऋषिकेश के आयुष रावत ने टॉप किया.

ऋषिकेश: देहरादून के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश के छात्र आयुष रावत ने दसवीं कक्षा में उत्तराखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुष रावत को 98.8% अंक मिले हैं. आयुष रावत के सफलता पर जहां पूरा विद्यालय प्रबंधन वर्ग खुश है तो परिजनों में भी खुशी की लहर है. स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आयुष रावत सहित राज्य में टॉप करने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्कूल पहुंचकर टॉपर छात्रों को सम्मानित भी किया है.

Uk Board Result 2023
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 में 10वीं के टॉपर.

आयुष रावत को हिंदी में 100 में से 100 अंक मिले हैं. जबकि विज्ञान गणित और अंग्रेजी में 100 में से 99 अंक प्राप्त हुए. आयुष रावत का कहना है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उनके पिता बालम सिंह रावत फिलहाल रोडवेज बस में संविदा पर परिचालक की नौकरी कर रहे हैं. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रहे छात्र सहित अन्य मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने बच्चों के माता-पिता सहित अध्यापकों को भी शुभकामनाएं देकर मिठाई खिलाई. इसके अलावा अग्रवाल ने हाईस्कूल की मेरिट में 13वें स्थान पर रही आशना सकलानी (96.40 प्रतिशत), 21वें स्थान पर रहे सोमेश सिंह (94.80 प्रतिशत) तथा इंटरमीडिएट में 22वें स्थान पर रही कुमकुम जोशी (92.80 प्रतिशत) को मिठाई खिलाकर, शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

Uk Board Result 2023
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 में 12वीं के टॉपर.

टिहरी की शिल्पी बनीं टॉपर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा शिल्पी बिष्ट भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. बोर्ड परीक्षा में शिल्पी ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं. भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडीसौड़ छाम की छात्रा शिल्पी नियमित रूप से 4 घंटे पढ़ाई करती हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं. 6 भाई-बहन में शिल्पी 5वें नंबर की हैं. शिल्पी के पिता जोगेंद्र सिंह बिष्ट स्थानीय बाजार कंडीसौड़ में फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं, जबकि माता सौंणी देवी गृहणी हैं. शिल्पी का कहना है कि उसका बचपन से ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रदेश में टॉप करने का सपना रहा है.

हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अब वह आगे इंटर के लिए और अधिक मेहनत कर प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का प्रयास करेगी. पढ़ाई के अतिरिक्त समय में वह डांस प्रैक्टिस भी करती है. शिल्पी के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि शिल्पी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल है. विद्यालय में आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों में भी वह प्रतिभाग करती है.

ये भी पढ़ेंः 12th Topper Tanu Chauhan Interview: इंटर में तनु चौहान ने किया टॉप, जानिए किसे दिया सफलता का श्रेय

Last Updated :May 25, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.