ETV Bharat / state

कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 8:43 AM IST

ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर स्यासूं गाव में मार्ग के ऊपरी हिस्से की तरफ बना एक मकान पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया है.

dhanaulti
dhanaulti

धनौल्टी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण वैसे ही आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर स्यासूं गाव में मार्ग के उपरी हिस्से की तरफ बना एक मकान ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे स्थानीय लोगों में कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है.

बता दें कि स्यासूं गाव में मार्ग पर बने नत्थी सिह का मकान ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया. नत्थी सिंह का कहना है कि एबीसीआई कंपनी की सहयोगी स्वर्ण जयंती कंपनी के द्वारा काफी समय पहले मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कटिंग की गई थी. लेकिन रोड कटिंग करने के बाद सुरक्षा दीवार लगाने में लापरवाही बरती गई. इस संबंध में उसके द्वारा कई बार बीआरओ (BRO) के अधिकारियों को बताया लेकिन कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण आज उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त.

वहीं, मौके पर पहुंची तहसीलदार टिहरी शिप्रा वर्मा ने बीआरओ के अवर अभियन्ता (junior engineer) व कंपनी के डीपीएम को मौके पर बुलाकर मुयायना किया और निर्देश दिये कि जल्द ही स्थलीय रिपोर्ट भेज कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही प्रभावित परिवार को अन्य जगह शिफ्ट किया जाए. वहीं, मकान के अंदर फंसे मवेशियों को वैकल्पिक रास्ता बनवाकर बाहर निकाला जाए. उन्होंने कहा कि स्यासूं नकोटखोली के अन्य जो भी ग्रामीण परिवार ऑल वेदर रोड के कारण खतरे की जद में हैं, उनकी समस्या का भी सामाधान करें ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो.

पढ़ें- VIDEO: जब अजगर ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखते रह गए लोग

उधर, ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के वाहनों को रोककर भी अपना विरोध जताया है. उनका कहना है कि कंपनी द्वारा बेतरतीब ढंग से कार्य करवाया जा रहा है, जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कंपनी के द्वारा सड़क किनारे नाली तो बनाई गई है लेकिन नाली जगह-जगह चोक होने से बारिश का पानी लोगों के घरों मे घुस रहा है.

साथ ही कहा कि जो संपर्क मार्ग टूट गये हैं, कंपनी की ओर से मार्गों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है. सड़क किनारे लगे बिजली के पोल गिरने की भी आशंका है, जिसके बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आज सड़क किनारे लगा एक पोल ढहने के कारण शार्ट सर्किट हो गया. जिसके कारण कई लोगों के घरों में विद्युत आपूर्ति ठप है.

पढ़ें: कांग्रेस की डूबती नैया बचाने को हरदा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड, बलूनी ने दिया जवाब

वहीं, इस मामले में तहसीलदार शिप्रा वर्मा ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के सामाधान करने के दिशा निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 1, 2021, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.