ETV Bharat / state

थत्यूड़ पहुंचे विधायक प्रीतम पंवार, बोले- पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी करेंगे स्वीकार

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:48 PM IST

धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीते 8 सितंबर को बीजेपी ज्वॉइन की थी. इसी कड़ी में प्रीतम पंवार थत्यूड़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी स्वीकार करेंगे.

pritam singh panwar
प्रीतम पंवार

धनौल्टीः बीजेपी में शामिल होने के बाद धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार थत्यूड़ पहुंचे. जौनपुर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रीतम पंवार ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वो स्वीकार करेंगे. वहीं, मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने कहा कि प्रीतम पंवार के बीजेपी में आने से पार्टी की ताकत और बढ़ गई है. साथ ही आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए राह भी आसान हो गई है.

गौर हो कि बीते 8 सितंबर को टिहरी की धनौल्टी सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रीतम सिंह पंवार को दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. प्रीतम सिंह पंवार धनौल्टी सीट से निर्दलीय विधायक हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायकों का गठबंधन पीडीएफ अहम भूमिका में रहा था. इसी गठबंधन का हिस्सा रहे प्रीतम सिंह पंवार को सरकार ने पीडीएफ कोटे से मंत्री पद दिया था.

थत्यूड़ पहुंचे विधायक प्रीतम पंवार.

ये भी पढ़ेंः BJP में एंट्री के बाद खुलकर बोले प्रीतम पंवार, 'कांग्रेस से कभी मैच नहीं हुई विचारधारा'

टिहरी के थत्यूड़ पहुंचने पर प्रीतम सिंह पंवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर जौनपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने कहा कि प्रीतम पंवार पार्टी में शामिल हुए हैं, ऐसे में पार्टी को निश्चित तौर पर उनकी लोकप्रियता व जनहित के कार्यों का लाभ मिलेगा. वहीं, धनौल्टी विधानसभा सीट प्रभारी राजेंद्र जुयाल ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अपार जनसमूह का समर्थन भी मिल रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की रीति और नीति के हिसाब से काम करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः सरकार के विधायक बने लाला, झूठे वादे करने वाले नेताओं को मारो जूते: धन्नै

वहीं, विधायक प्रीतम सिह पंवार ने बताया कि आज का कार्यक्रम पार्टी संगठन का है और आज अन्य स्थानों पर भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर भी कार्यक्रम हो रहे हैं तो कुछ लोग वहां भी गए हैं. इस वजह से वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी कम है. टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वो स्वीकार करेंगे. सभी समर्थक उनके साथ हैं. वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि प्रीतम सिंह के कार्यों से बेहद खुश हैं. उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर वो उनके साथ जुड़ी हैं.

Last Updated : Sep 25, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.