ETV Bharat / state

भू माफिया ने वन भूमि पर बिना अनुमति के काट डाली सड़क, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : May 27, 2022, 6:21 PM IST

नरेंद्र नगर में भू माफिया ने वन भूमि पर बिना अनुमति के जेसीबी ले जाकर सड़क बना डाली. इतना ही नहीं माफिया ने कई पेड़ भी रौंद डाले. जिसकी भनक वन विभाग को भी नहीं लगी. अब मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Land mafia
वन भूमि पर सड़क

टिहरीः नरेंद्र नगर में बिना अनुमति के वन भूमि पर सड़क बनाने का मामला सामने आया है. जहां भूमाफिया बेखौफ होकर वन भूमि पर सड़क काट रहे हैं. जिन्हें न तो वन विभाग की कार्रवाई का डर है ना ही शासन प्रशासन के नियम उन पर लागू होती है. हालांकि, मामले में भू माफिया के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

भले ही सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने की दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत ठीक उलट है. सरकार के दावे इतने खोखले हैं कि भूमाफिया पहाड़ पर जहां कहीं भी ओने पौने दामों में जमीन खरीद रहे हैं. जहां जाने के लिए सड़क नहीं है तो वहां के वन भूमि में भी बगैर अनुमति के जेसीबी लगाकर सड़क काट रहे हैं.

भू माफिया ने वन भूमि पर बिना अनुमति की काट डाली सड़क.

ये भी पढ़ेंः हरे पेड़ों पर भूमाफिया ने चलाई आरी, जांच में जुटा राजस्व विभाग

दरअसल, नरेंद्र नगर रानीपोखरी रोड़ पर नरेंद्र नगर से 2 किलोमीटर आगे भूमाफिया ने लोकल लोगों से जमीन खरीदी, लेकिन जमीन तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. इस जमीन तक पहुंचने के लिए भूमाफिया ने बगैर अनुमति के वन भूमि की जमीन पर रातोंरात 140 मीटर सड़क काट दी. जिसमें कई पेड़ों का सफाया भी कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में फौजी की जमीन पर भूमाफिया की नजर, परिवार ने डीएम से लगाई गुहार

इसकी भनक जैसे ही वन विभाग को मिली तो रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने तत्काल तहरीर लिखकर पुलिस को दी. फिलहाल, मामले में वन विभाग और पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताकि भविष्य में कोई भू माफिया वन विभाग की भूमि पर ऐसा काम न कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.