ETV Bharat / state

धनौल्टी: जौनपुर महोत्सव समिति ने 'कोरोना वॉरियर्स' को किया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:06 PM IST

टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ में जौनपुर महोत्सव समिति ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की अग्रणी भूमिका में लगे क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों, मीडिया से जुड़े लोगों और सफाईकर्मियों सहित विभिन्न संस्थानों के लोगों पर पुष्प वर्षा व शाल भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया.

dhanaulti
जौनपुर महोत्सव समिति ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

धनौल्टी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ में जौनपुर महोत्सव समिति ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की अग्रणी भूमिका में लगे क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों, मीडिया से जुड़े लोगों और सफाईकर्मियों सहित विभिन्न संस्थानों के लोगों पर पुष्प वर्षा व शाल भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया.

बता दें, इस सम्मान कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने भी कोरोना वायरस से बचाव में कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जितने भी लोग इस वायरस से बचाव व जन जागरूकता में लगे हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं.

जौनपुर महोत्सव समिति ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

पढ़े- लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

वहीं, इस मौके पर थानाध्यक्ष थत्यूड़ किशन टम्टा ने उपस्थित सभी लोगों से कोरोना को एक गंर महामारी मानते हुए कहा कि बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका पहला उपाय है. साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की है कि सभी अपने अपने स्तर से इसको लेकर लोगों के बीच में एक जनजागरुकता फैलाने का कार्य करें. लोगों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में समझाएं. साथ ही केवल आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से बहार निकलें और शाशन प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संबध में जारी गाइडलाइंस के बारे में आवगत कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.