ETV Bharat / state

टिहरी बांध से उत्तराखंड को नहीं मिल रहा उसका हक, कांग्रेस ने की 37% रॉयल्टी लेने की मांग

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:46 PM IST

टिहरी बांध परियोजना से उत्तराखंड को उसका हक नहीं मिल रहा है. टिहरी बांध परियोजना से प्रदेश को सिर्फ 12 फीसदी रॉयल्टी (परियोजना क्षेत्र राज्य में होने के नाते) मिल रहा है. जबकि 25 फीसद हिस्सेदारी पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रही है, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस की मांग है कि उत्तराखंड सरकार को 37 फीसदी रॉयल्टी मिलनी चाहिए.

Congress MLA Vikram Singh Negi
Congress MLA Vikram Singh Negi

नई टिहरी: उत्तराखंट के टिहरी बांध से राज्य को 37 फीसदी रॉयल्टी देने की मांग अब स्थानीय स्तर पर उठायी जा रही है. इससे पहले इस मुद्दों को विपक्ष सदन में उठा चुका है. इसके साथ ही टिहरी डैम टॉप से 24 घंटे आवागमन की मांग भी की जा रही है, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके.

टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को मिलने वाली 25 फीसदी रॉयल्टी उत्तर प्रदेश को नहीं बल्कि उत्तराखंड को मिलनी चाहिए. इस बात को लेकर प्रतापनगर के कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सदन में भी उठाया है. प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय में कहा कि टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को मिलने वाली 25 प्रतिशत रॉयल्टी उत्तर प्रदेश को नहीं बल्कि उत्तराखंड को मिलनी चाहिए.
पढ़ें- टिहरी डैम की सुरक्षा में सेंध, संदिग्ध लोगों ने किया लाइव वीडियो टेलीकास्ट

उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार को कुल मिलाकर 37 प्रतिशत रॉयल्टी मिलनी चाहिए. क्योंकि बांध टिहरी में स्थापित है और विद्युत उत्पादन भी यहां पर हो रहा है. ऐसे में उत्तराखंड को यह रॉयल्टी मिलनी ही चाहिए. विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि उत्तराखंड की आर्थिकी स्थिति बेहद खराब है. उत्तराखंड की आर्थिकी स्थिति को देखते हुए यह रॉयल्टी भी प्रदेश सरकार को ही मिलनी चाहिए. उत्तराखंड सरकार इस पर निर्णय लें और इस संबंध में केंद्र से तत्काल वार्ता करें. क्योंकि यह निर्णय लिया जाना अति आवश्यक भी है.

वहीं कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि टिहरी डैम टॉप से 24 घंटे आवागमन की मांग यहां की जनता कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में टिहरी पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने भी डैम टॉप में घोषणा की थी कि 24 घंटे डैम टॉप से आवागमन होगा, लेकिन आज तक आवागमन की अनुमति 24 घंटे के लिए नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि जो कि बड़ा खेद का विषय भी है. उन्होंने कहा सरकार इस संबंध में ध्यान दें और तत्काल 24 घंटे डैम टॉप को आवागमन के लिए खोला जाए. ताकि स्थानीय लोगों को भी इसकी सहूलियत मिल सकें.
पढ़ें- टिहरी डैम प्रभावित रौलाकोट के ग्रामीणों का होगा विस्थापन, 30 साल बाद पूरी हुई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.