ETV Bharat / state

महिला समूहों पर बरसा बाबा केदार का आशीर्वाद, चौलाई के प्रसाद से कमाए 65 लाख रुपए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 7:55 PM IST

Chaulai Prasad Sale in Kedarnath
केदारनाथ में चौलाई का प्रसाद

Chaulai Prasad Sale in Kedarnath इस बार केदारनाथ यात्रा कई मायनों में खास रही. जहां एक तरफ यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़े तो महिला समूह भी मालामाल हो गईं. विभिन्न महिला समूहों ने यात्रा काल में करीब 70 लाख रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. अकेले चौलाई के प्रसाद से करीब 65 लाख रुपए कमाए. जिससे 500 से ज्यादा महिलाओं को सीधा रोजगार मिला.

रुद्रप्रयागः इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा महिलाओं को खास सौगात दे गई. इस बार रिकॉर्ड 19 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे, जिसका सीधा असर महिलाओं की आय और आर्थिकी पर भी देखने को मिला. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से महिला समूहों के व्यवसाय को ऊंचाइयां मिली और 70 लाख रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ. महिला समूहों ने अकेले चौलाई के प्रसाद से करीब 65 लाख रुपए का व्यापार हुआ. जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला.

केदारनाथ यात्रा से मिला आत्मनिर्भरता को आधारः महिला समूहों ने चौलाई के प्रसाद के अलावा स्थानीय हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट और रेशम के बैग आदि से 5 लाख रुपए की कमाई की. रुद्रप्रयाग जिले में महिलाओं ने केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद तैयार किए. साथ ही यात्रा मार्ग पर रेस्तरां, कैफे भी संचालित किए. इसके अलावा स्थानीय उत्पाद भी बेचे, जिससे यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बनी.

Chaulai Prasad Sale in Kedarnath
महिला समूहों ने चौलाई के प्रसाद से कमाए 65 लाख रुपए

रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि केदारनाथ में दुनियाभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को चौलाई से निर्मित प्रसाद उपलब्ध करवाए गए. इसके अलावा स्थानीय शहद, हर्बल धूप समेत कई उत्पाद महिलाओं ने तैयार कर यात्रियों को उपलब्ध करवाए. जिससे महिलाओं के आय में इजाफा हुआ और सरकार के स्वरोजगार से जोड़ने वाला प्रयास भी सफल हुआ.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के बाद पसरा सन्नाटा, इस साल 19.61 लाख यात्रियों ने किए बाबा के दर्शन

केदारनाथ में प्रसाद बेच कर महिलाओं ने किया 35 लाख रुपए का कारोबारः प्रसाद का विपणन करने वाले केदारनाथ प्रसादम सहकारी संघ के सचिव भाष्कर पुरोहित ने बताया कि उन्होंने विभिन्न हेलीपैड़ और मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों को करीब 35 लाख रुपए का प्रसाद बेचा. उनके पास जिले भर के करीब 20 महिला स्वयं सहायता समूहों की 400 से ज्यादा महिलाओं की ओर से तैयार चौलाई के लड्डू, हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट और रेशम के बैग आदि पहुंचे.

Chaulai Prasad Sale in Kedarnath
प्रसाद तैयार करती महिलाएं

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंगा जल के लिए पात्र और मंदिर की भस्म भी प्रसाद पैकेज का हिस्सा रहा. साथ ही चौलाई का प्रसाद बनाने के लिए जिले के काश्तकारों से 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से करीब 500 क्विंटल चौलाई की खरीद की गई, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिला.

रोजगार के साथ स्थानीय उत्पादों को भी मिला बढ़ावाः गंगा दुग्ध उत्पादन संघ की अध्यक्ष घुंघरा देवी ने बताया कि इस बार उन्होंने करीब 106 क्विंटल चौलाई के लड्डू और चूरमा तैयार कर केदारनाथ में बेचा है. पिछले 6 महीनों में उन्होंने 65 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया, जिसमें 30 महिलाएं एनआरएलएम के तहत गठित समूहों के माध्यम से उनसे नियमित तौर पर जुड़ी हैं.

पूरी यात्रा सीजन में उन्होंने करीब 25 लाख रुपए के लड्डू और चूरमा बेचे. समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजाना 300 रुपए मेहनताना देने के साथ ही समय-समय पर प्रशिक्षण भी देते हैं. घुंघरा देवी ने बताया कि साल 2017 में प्रसाद योजना शुरू होने से पहले चैलाई का उत्पादन बेहद सीमित हो गया था, लेकिन अब इसके उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ेंः कई मायनों में खास रही चारधाम यात्रा, टूटे कई रिकॉर्ड, चर्चाओं में रहे ये विवाद

उन्होंने बताया कि वे 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों से चौलाई की खरीद करते हैं. इसके अलावा योजना का सीधा लाभ बेलपत्री का उत्पादन करने वाले किसानों को मिल रहा है. केवल बेलपत्री बेच कर महिलाओं ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए की कमाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.