ETV Bharat / state

UKD की बैठक में 27 प्रस्ताव पास, CM त्रिवेंद्र से मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:16 PM IST

रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रांति दल के दूसरे दिन की बैठक में यूकेडी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

ukd meeting rudraprayag
UKD की बैठक.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के दूसरे दिन की बैठक में यूकेडी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना, अपमानजनक विषय बन गया है. सरकार को जनता के सामने सच को रखना होगा. देवभूमि के सीएम पर ऐसे आरोप लगे हैं. ऐसे में सीएम रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

UKD की बैठक में 27 प्रस्ताव पारित.

उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य की स्थापना की गयी थी, वह सपना आज भी अधूरा है. यूकेडी ने अपने वजूद को दांव पर लगाकर उत्तराखंड का निर्माण करवाया और आज स्थिति यह है कि कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सत्ता का सुख भोगकर पहाड़ का विनाश कर रहे हैं. दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने ऐसे लोगों को राज्य आंदोलकारी बनाया, जो आंदोलन में कहीं नहीं थे. उन्होंने कहा कि अभी भी जनता को सोचने की जरूरत है. आज देवभूमि के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और फिर भी उनके नेताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. डबल इंजन की सरकार को जनता के सामने सच को रखना होगा.

यह भी पढ़ें-रामनगर: BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों से जनता का मोहभंग हो चुका है. ऐसे में कार्यकर्ता अनुशासित होकर मिशन 2022 के विस चुनावों के लिए एकजुट हो जाएं. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति व युवा शक्ति को दल से जोड़कर प्रदेश में सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित किया जाए. वहीं दूसरे दिन कार्यकारिणी की बैठक में 27 प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किए गए. इस अवसर दो दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. सभी कार्यकर्ताओं ने 2022 विस चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.