ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: खुल गए केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा, CM धामी रहे मौजूद

author img

By

Published : May 6, 2022, 6:32 AM IST

Updated : May 6, 2022, 2:37 PM IST

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं. सुबह 6.25 पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि-विधान से धाम के कपाट खोले. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई.

Chardham Yatra
केदारनाथ धाम के कपाट खुले

केदारनाथ: बाबा केदारनाथ के कपाट आज आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 6 बजकर 25 मिनट पर खोले दिए गए हैं. कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से बाबा के कपाट खुलने का इन्तजार कर रहे थे. जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले श्रद्धालुओं के 6 माह का इंतजार खत्म हो गया. धाम हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर रावल भीमा शंकर लिंग, मुख्य पुजारी टी गंगाधर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री धामी ने श्री केदारनाथ धाम में प्रथम रुद्राभिषेक पूजा करते हुए प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.

बाबा के दरबार में कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने. करीब 20 हजार श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे हुए हैं. देश के कोने कोने से श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए हैं. केदारनाथ भगवान के कपाट केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि विधान से खोले. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: 12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, देखें वीडियो

6 माह के इंतजार के बाद आज बाबा केदार के भक्तों की मुराद पूरी हो गयी है. 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा केदार के द्वार खोल दिये गए हैं. आज सुबह केदारनाथ के प्रधान पुजारी आवास से आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बाबा केदार की डोली को मंदिर परिसर की ओर लाया गया. जिसके बाद जय बाबा केदार के उद्घोषों के बीच मंदिर के द्वार खोल दिये गए. मंदिर के कपाट खुलते ही सम्पूर्ण केदारपुरी जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. कपाट खुलते ही बाबा केदार के त्रिकोणीय आकर के स्वयम्भू लिंग को छह माह पूर्व दी गयी समाधि को हटाया गया और विधिवत पूजा शुरू की गई. कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. धाम में आज बाबा के दर्शनों के लिये लगभग बीस हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं.

KEDARNATH DOORS
12 क्विंटल फूलों से सजा केदार धाम.
KEDARNATH DOORS
केदारधाम.

केदारनाथ के कपाट खुलते समय जिला प्रशासन व तीर्थ पुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. केदारनाथ मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केदार धाम में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी से एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. सुगम सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु प्रदेश सरकार संकल्पित है.

KEDARNATH DOORS
केदारनाथ कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद रहे सीएम धामी.
KEDARNATH DOORS
केदारनाथ के कपाट खुलने पर सीएम धामी रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक शैलारानी रावत, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, केदारसभा के अध्यक्ष बिनोद शुक्ला, मुख्य कार्याधिकारी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति BD सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, पूर्व विधायक मनोज रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, सचिव धर्मस्व हरीश सेमवाल, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार सुशील कुमार, DIG गढ़वाल करन नगनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर मुख्य कार्याधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, यात्रा मजिस्ट्रेट KN गोस्वामी, सदस्य मंदिर समिति आशुतोष डिमरी सहित अन्य सम्मानित जन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

Last Updated :May 6, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.