ETV Bharat / state

एसपी ने किया आधुनिक बैरक का शुभारंभ, पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन में आएगा सुधार

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:21 PM IST

कोतवाली रुद्रप्रययाग एवं पुलिस लाइन रतूड़ा में आधुनिक बैरकों का एसपी आयुष अग्रवाल ने शुभारंभ किया.

एसपी ने किया आधुनिक बैरक का शुभारंभ
एसपी ने किया आधुनिक बैरक का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग: एसपी आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रययाग एवं पुलिस लाइन रतूड़ा में आधुनिक बैरकों का शुभारंभ किया. पहले चरण में इन दोनों स्थानों पर पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार करते हुए पुरानी बैरकों का आधुनिकीकरण किया गया है, जिससे पुलिस को अपनी ड्यूटी के उपरांत बैरक में आकर घर जैसा माहौल मिल सके.

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मॉर्डन पुलिस अंतर्गत प्रथम चरण में कोतवाली रुद्रप्रयाग और पुलिस लाइन में आधुनिक बैरकों का शुभारंभ कर पुलिस कर्मियों को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर मदन कौशिक ने मानी गलती, संगठन उठाएगा दोनों यात्राओं का खर्च

एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट पुलिस बैरक में प्रत्येक पुलिस कार्मिक को दीवाननुमा बेड और आलमारियां दी गई है. बेड के बगल में अलग से कुर्सी टेबल लगाए गए हैं. वहीं, इस प्रकार की सुविधाएं मिलने से पुलिस कार्मिकों में खुशी का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.