ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: एसपी ने चारधाम यात्रा को लेकर की चर्चा, रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:45 PM IST

एसपी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सीएलजी समूह की बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली बुनियादी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने व्यापारियों से रेट लिस्ट लगाए जाने के लिए कहा.

Rudraprayag Hindi Latest News
एसपी ने चारधाम यात्रा को लेकर की चर्चा.

रुद्रप्रयाग: पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सीएलजी समूह की बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली बुनियादी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी व्यापारियों को रेट लिस्ट लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि, यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद से बचा जा सके.

थाना अगस्त्यमुनि में सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिए कि विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि में वाहनों की पार्किंग की समस्या है. जिसके लिए क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक किनारे दो माह के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि अनावश्यक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करना पड़े. यात्रा सीजन के दौरान पानी की अत्यधिक समस्या पर जगह-जगह पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए. कस्बे से बाहर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें: चारधाम यात्रा: पहली बार यात्रियों की होगी जियो टैगिंग, शंकराचार्य की समाधि होगी आकर्षण का केंद्र

एसपी ने उक्त सुझावों पर सीओ और थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि समय रहते जिला प्रशासन से पत्राचार किया जाए. सीओ ने व्यवसाय एवं प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. यात्रियों को होटलों इत्यादि में ठहराने पर उनके पहचान पत्र की छायाप्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि निर्धारित प्वॉइंटों में वाहनों को खड़ा कर सवारियों को बैठाने व उतारने की कार्रवाई करें ताकि, किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.