ETV Bharat / state

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहला टनल ब्रेकथ्रू, नरकोटा व खांखरा के बीच सुरंग तैयार

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:06 PM IST

Etv Bharat
नरकोटा और खांखरा के बीच रेलवे टनल निर्माण पूरा

निर्माणाधीन 125 किमी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर रेलवे ने सुरंग ब्रेकथ्रू हासिल किया है. यह सुरंग नरकोटा और खांखरा के बीच में बनाई गई है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेज गति से कार्य चल रहा है, जो कार्यदायी संस्थाएं रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही हैं. उसके अनुसार 2024 तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा.

रुद्रप्रयाग: पहाड़ के लोगों का रेल देखने का सपना (mountain people dream of seeing rail) जल्द ही पूरा होने वाला है. इस कड़ी में ऋषिकेश कर्णप्रयाग 125 किमी लंबी रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag 125 km long railway line) पर पहली बार दो किमी सुरंग आर-पार हुई है. यह सुरंग नरकोटा और खांखरा के बीच में बनाई जा रही है. पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच टनल का निर्माण कार्य किया गया है. टनल का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Max Infra India Limited) को एडिट 6ए के पैकेज 7ए की इस टनल को आर-पार करने में एक साल से भी कम समय लगा है.

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag Railway Line) पर काफी तेज गति से कार्य चल रहा है, जो कार्यदायी संस्थाएं रेल लाइन का कार्य कर रही हैं. उनके अनुसार 2024 तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण होना है. पहाड़ में रेल लाइन का निर्माण (construction of railway line in mountain) कार्य आसान नहीं है. यहां आपदाओं के कारण रेल लाइन निर्माण में दिक्कत (Problems in rail line construction due to disasters) आ सकती हैं.

नरकोटा और खांखरा के बीच रेलवे टनल आर पार

यही कारण है कि अधिकांश जगहों पर रेल लाइन टनल के भीतर से होकर गुजरेंगी. रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर नरकोटा और खांखरा के बीच लगभग दो किमी लंबी रेल लाइन टनल से आर-पार हो गई है. एडिट 6ए के पैकेज 7ए की इस टनल को आर-पार होने में 521 दिन का समय लगा है. इस टनल का कार्य मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड संस्था कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक 72 घंटे बाद मिला, SDRF ने किया रेस्क्यू

इस मौके पर आयोजित समारोह में आरवीएनएल के एडिट 6 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार आर्य ने कहा यह ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का पहला ब्रेकथ्रू (Rishikesh Karnprayag railway line first break through) हुआ है. इसमें एक साल से भी कम समय लगा है. रेलवे टनल निर्माणदायी संस्था मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Railway Tunnel Constructor Max Infra India Limited) के जनरल मैनेजर राजेश कुमार ने कहा एडिट 6 ए के पैकेज 7 ए की लगभग दो किमी लंबी टनल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, जो बेहद खुशी की बात है. इस कार्य में करीब पांच सौ मजदूर लगे हुए हैं.

वहीं मैक्स कंपनी के एचआर लाइजन संजय पाठक ने बताया कि रिकॉर्ड टाइम में यह कार्य सेफ्टी के साथ पूरा किया गया है. टनल निर्माण में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पूरी टीम ने रात दिन मेहनत करके यह कार्य पूरा किया है. दो-दो शिफ्टों में कार्य किया गया है. टनल आज आर पार हो गई है. जिससे सभी खुश हैं. रेल लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मैक्स के अधिकारियों का कहना है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच कार्य करने में काफी दिक्कतें आई हैं, लेकिन फिर भी कार्य समय पर पूर्ण किया जा रहा है. वर्ष 2024 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यदायी संस्था के अलावा स्थानीय लोग भी टनल निर्माण होने पर खुशी जता रहे हैं.

Last Updated :Aug 23, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.