रोजाना केदारनाथ पहुंच रहे करीब सात हजार श्रद्धालु, बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई केदारपुरी

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 5:43 PM IST

Kedarnath dham

प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में अब रौनक लौट आई है. बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों तक आसानी से दर्शन हो जाते थे, अब श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़कर 7 हजार पहुंच गया है तो दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा अब जोर पकड़ने लगी है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. एक हफ्ते पहले जहां एक दिन में 800 के लगभग ही यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे तो वहीं अब रोजाना 7 हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचने लगे हैं. मात्र 6 दिन में ही 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बता दें कि केदारनाथ के कपाट बंद होने में अब 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है. पांच नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बाबा केदार के कपाट बंद हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 800 के बाद 2 हजार, दो हजार के बाद पांच हजार और अब सात हजार से अधिक यात्री प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ में रोजाना पहुंच रहे 7 हजार यात्री.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की वृद्धा, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत

जब से ई-पास की बाध्यता समाप्त हुई है, तब से मात्र 8 दिन के भीतर 20 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि 18 मई से 11 अक्टूबर तक 36,823 भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों को जहां पहले आसानी से बाबा केदार के दर्शन हो रहे थे वहीं अब दर्शनों के लिए भक्तों को सुबह और शाम के समय लाइन में लगना पड़ रहा है. साथ ही उन्हें दर्शनों के लिए इंतजार भी करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः बाबा केदार की भव्य आरती में उमड़ा आस्था का रेला, देखें वीडियो

संध्याकालीन आरती के समय बाबा केदार के मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है. मंदिर परिसर समेत संपूर्ण केदारपुरी भक्तों के जयकारों से गुंजायमान है. अब धाम में धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है. यात्रा चलने से घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी समेत होटल, लाॅज व अन्य व्यापारियों को भी रोजगार के अवसर मिलने लगे हैं. सुनसान पड़े केदारनाथ यात्रा पड़ावों में भी रौनक लौट आई है. वहीं, श्रद्धालु हेली सेवा के अलावा पैदल मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

Last Updated :Oct 12, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.