केदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की वृद्धा, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:36 PM IST

महिला यात्री
महिला यात्री ()

कहते हैं जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है. बात अगर केदारनाथ की हो तो वो तो साक्षात भगवान शिव का धाम है. छत्तीसगढ़ की एक वृद्धा साथियों के साथ केदारनाथ के दर्शन को आई थी. पता नहीं कैसे वो बेहोश होकर वहां गिर पड़ी. ऐसा अनुमान है कि साथी उसे मृत समझकर वहीं छोड़कर चले गए होंगे. एक होटल स्वामी ने वृद्धा को बेहोश देखा तो पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने ना केवल उसका उपचार कराया बल्कि वृद्धा को मंदिर के दर्शन भी कराए. इसके बाद उसे सकुशल घर भी भिजवा दिया.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक यात्रियां का आंकड़ा भी 30 हजार के पार हो चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर भी काफी दबाव देखने को मिल रहा है. मित्र पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला बेसुध अवस्था में मिली. जिसे पुलिस के जवानों ने मदद कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. साथ ही महिला को उसके घर भी भेजा.

दरअसल, केदारनाथ धाम में एक होटल स्वामी ने पुलिस को एक सूचना दी. उन्होंने बताया कि होटल के सामने एक वृद्ध महिला बेसुध अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद चौकी प्रभारी मंजुल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के सहयोग से महिला को केदारनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और उसको होश में लाया गया. होश में आने के बाद महिला यात्री ने अपना नाम बुधवारा बाई पटेल (71 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ बताया.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा को लेकर DM ने की बैठक, धाम में पुलिस कर्मी बढ़ाने के निर्देश

मृत समझकर छोड़ गए थे साथीः महिला ने बताया वो अपने अन्य साथियों के साथ केदारनाथ धाम आई थी. इस दौरान पता नहीं वो कैसे बेहोश हो गई और उसके साथी संभवतया उसे मृत समझकर छोड़कर चले गए. महिला के थोड़ा स्वस्थ होने पर पुलिस टीम ने महिला को केदारनाथ मंदिर के दर्शन कराए और स्थानीय व्यापारियों, पंडा समाज की ओर से सामूहिक रूप से पैसे इकट्ठे कर डंडी-कंडी के माध्यम से केदारनाथ हेलीपैड और यहां से एरो एयरक्राफ्ट कंपनी के हेलीकॉप्टर से त्रियुगीनारायण हेलीपैड पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः शहीद विपिन गुसाईं की कल होगी अंतिम विदाई, CM धामी भी होंगे शामिल

कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस की ओर से महिला को त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग लाया गया. वृद्ध महिला यात्री जिस बस से सोनप्रयाग पहुंची थी, सोनप्रयाग स्थित पार्किंग से उस बस का पता कराया गया. बस में बैठाकर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वृद्ध महिला यात्री ने जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय पंडा पुरोहित और हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.