ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी ने लिया रौद्र रूप, केदारनाथ यात्रा रोकी गई

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 5:31 PM IST

जिले के रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी के ऊपर आवाजाही के लिये बनाया गया पुल बह गया है. साथी ही केदारनाथ धाम में घाट के किनारे मंदाकिनी नदी पर बनाई गई पैदल पुलिया भी पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने से पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर रास्ते पर गिर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों के साथ हादसा होने की संभावना बनी हुई है.

मंदाकिनी नदी के ऊपर आवाजाही के लिये बनाया गया पुल बह गया.

रुद्रप्रयाग: जिले में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम-जन जीवन प्रभावित हो गया है. केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी विकराल रूप में बह रही है. जिसके चलते रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी के ऊपर आवाजाही के लिये बनाया गया पुल बह गया है. जबकि, केदारनाथ धाम में घाट के किनारे मंदाकिनी नदी पर बनाई गई पैदल पुलिया भी पानी के बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई है. साथ ही गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने से पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर रास्ते पर गिर रहे हैं. लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग के बंद होने और खोलने का सिलसिला भी जारी है. ऐहिताहत के तौर पर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.

बता दें कि जिले में भारी बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. वहीं मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. जिसके चलते केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिये बनाई गई अस्थाई पुलिया भी नदी के तेज बहाव की बह गई है. वहीं रामबाड़ा में पैदल आवाजाही के लिये बनाया गया पुल भी नदी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है.

रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर.

साथ ही केदारनाथ हाईवे भी भारी बारिश के चलते बांसबाड़ा, भीरी, डोलिया देवी, और जामू क्षेत्र पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते हाईवे पर जगह-जगह फंसे यात्री है. वहीं स्थानीय लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. बीते शुक्रवार को गौरीकुण्ड पैदल मार्ग पर बोल्डर गिर रहे थे जिनकी चपेट में आने से एक खच्चर दर्दनाक मौत हो गई. पूर्व में रामबाड़ा और लिनचैली के बीच पहाड़ी दरकने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, कई यात्री घायल हो गये थे.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

इन परिस्थितियों के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. हालांकि, यात्रियों की सहायता के लिये पैदल मार्ग पर प्रशासन ने पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया है. वहीं, यात्रियों की संख्या में आई गिरावट के चलते स्थानीय लोगों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Intro:नोट - विसुअल, 5, 6 और 7 फोटो हैं, जो कि रामबाड़ा के क्षतिग्रस्त पुल की फोटो हैं।

केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी ने किया विकराल रूप धारण
रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी के ऊपर बना पुराना पैदल पुल हुआ क्षतिग्रस्त
केदारनाथ हाईवे बारिश और भूस्खलन के कारण जगह-जगह बंद
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम से लेकर रुद्रप्रयाग तक बारिश का कहर जारी है। केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिये बनाई गई अस्थाई पुलिया भी नदी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गई है। जबकि रामबाड़ा में पैदल आवाजाही के लिये बनाया गया पैदल पुल भी नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। केदारनाथ हाईवे भी बारिश के चलते बांसबाड़ा, भीरी, डोलिया देवी, जामू आदि जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे पर जगह-जगह यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुये हैं, जो हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।Body:वीओ 1 - केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। केदारनाथ धाम से ही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी विकराल रूप में आने लगी है। रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी के ऊपर पैदल आवाजाही के लिये बनाया गया पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि केदारनाथ धाम में घाट के किनारे मंदाकिनी नदी पर बनाई गई पैदल पुलिया तक भी पानी पहुंच चुका है।

वीओ 2 - बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी, जामू, बांसबाड़ा, भीरी आदि स्थानों पर बंद हो गया है। बांसबाड़ा में हाईवे पर लगातार पहाड़ी टूट रही है। हाईवे पर जगह-जगह यात्री एवं स्थानीय लोग फंसे हुये हैं, जो हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दस दिनों के बीच बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे पर मात्र दो दिन ही आवाजाही बंद हुई है। बांसबाड़ा में हाईवे लगातार बंद चल रहा है।

वीओ 3 - आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। पैदल पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है। जबक रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी के उपर बनाया गया पैदल पुल भी नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।
Conclusion:null
Last Updated :Aug 18, 2019, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.