ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में तीन से चार फीट जमी नयी बर्फ, अचानक बदले मौसम से अप्रैल में कड़ाके की ठंड

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:51 PM IST

केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पहाड़ियां सफेद चांदी की तरह चमक रही हैं. केदारनाथ धाम में तीन से चार फीट तक नयी बर्फ जम चुकी है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी


रुद्रप्रयागः जिले में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. अचानक हुए मौसम के बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. वहीं केदारनाथ में तीन से चार फीट तक नयी बर्फ जम चुकी है, जिसे साफ करना चुनौती बन गया है.

लगातार दो दिनों से बारिश से जनजीवन पर असर पड़ रहा है.

बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली है. यह बेमौसमी बारिश फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रही है. उन्हें डर है कि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो उनकी बची फसल भी बर्बाद हो जायेगी. जिलाधिकारी की ओर से फसलों के नुकसान का जायजा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं.

जहां एक ओर निचले इलाकों में बारिश जारी है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पहाड़ियां सफेद चांदी की तरह चमक रही हैं. केदारनाथ धाम में तीन से चार फीट तक नयी बर्फ जम चुकी है.


बर्फबारी होने से बर्फ हटाने का कार्य भी प्रभावित हो गया है. लिनचैली से बेस कैंप तक मजदूरों द्वारा रास्ता खोल दिया गया है, लेकिन फिर से बर्फबारी होने से रास्ते में बर्फ जम गयी है.

यह भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, मुआवाजे की उठी मांग

100 मजदूर केदारधाम में बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि बर्फबारी बंद होने के बाद धाम में महत्वपूर्ण कार्यों को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण कार्य करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं.

अचानक बदले मौसम ने दिलाया ठंडक का अहसास 
लोगों ने लिया गर्म कपड़ों का सहारा 
बेमौसमी बारिश के कारण काश्तकारों की फसल बर्बाद  
केदारनाथ धाम में तीन से चार फीट जमी नयी बर्फ 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - बेमौसमी बारिश से परेशान
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/18 अप्रैल 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - रुद्रप्रयाग जिले में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। अचानक हुए मौसम के बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वहीं केदारनाथ में तीन से चार फीट तक नयी बर्फ जम चुकी है, जिसे साफ करना चुनौती बन गया है। 
वीओ -1- जिले में दो दिन से बारिश जारी है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली है, लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके अलावा यह बेमौसमी बारिश फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रही है। काश्तकारों की गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। उन्हें डर है कि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो उनकी बची फसल भी बर्बाद हो जायेगी। मौसम के बदलाव के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। जिलाधिकारी की ओर से फसलों के नुकसान का जायजा लेने के निर्देश अधिकारियांे को दिये गये हैं। 
बाइट - अशोक चैधरी, स्थानीय निवासी
बाइट - नरेन्द्र पंवार, स्थानीय निवासी
बाइट -1- मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी 
वीओ -2- जहां एक ओर निचले इलाकों में बारिश जारी है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हो रही है। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी होने से पहाड़ियां सफेद चांदी की तरह चमक रही है। केदारनाथ धाम में तीन से चार फीट तक नयी बर्फ जम चुकी है। बर्फवारी होने से बर्फ हटाने का कार्य भी प्रभावित हो गया है। लिनचैली से बेस कैंप तक मजदूरों द्वारा रास्ता खोल दिया गया है, लेकिन फिर से बर्फवारी होने से रास्ते में बर्फ जम चुकी है। सौ मजदूर केदारधाम में बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि बर्फवारी बंद होने के बाद धाम में महत्वपूर्ण कार्यों को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बर्फवारी के कारण कार्य करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। 
बाइट - 2- मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.