ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में चार गुफाएं बनकर तैयार, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं शामिल

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:16 PM IST

केदारनाथ धाम में चार गुफाएं बनकर तैयार हो गई हैं. पीएम मोदी ने साल 2017 के अक्टूबर माह में पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान ही ध्यान के लिए केदारनाथ की पहाड़ियों पर ध्यान गुफा बनाने के आदेश दिये थे.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में चार गुफाएं बनकर तैयार हो गई हैं. हालांकि एक गुफा का सौन्दर्यीकरण किया गया है. चार गुफाओं के तैयार होने से भक्त आसानी से यहां आकर रात काट रहे हैं और योग और ध्यान करके बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं. गुफाओं में पानी व बिजली समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

केदारनाथ में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गुफाएं तैयार की गई हैं. पहाड़ों पर बनी पत्थर की पुरानी गुफाओं में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. केदारनाथ मंदिर से दायीं ओर दुग्ध गंगा से गरुड़चट्टी तक चार ध्यान गुफाएं बनाई गई हैं. एक गुफा का सौन्दर्यीकरण किया गया है. साल 2018 में यहां पहली ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था. इसके बाद अब यहां कुल चार ध्यान गुफाएं बन चुकी हैं. पीएम मोदी ने साल 2017 के अक्टूबर माह में पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान ही ध्यान के लिए केदारनाथ की पहाड़ियों पर ध्यान गुफा बनाने के आदेश दिये थे.

केदारनाथ धाम में चार गुफाएं तैयार

पढ़ें-PM के दौरे से पहले AIIMS ऋषिकेश पहुंचे CM धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिसके बाद इन गुफाओं का निर्माण किया गया. केदारनाथ धाम से डेढ़ किमी दूर स्थित इन सभी गुफाओं का आसपास ही निर्माण किया गया है. यह गुफाएं पौराणिक कला में तैयार की गई हैं. गुफाओं को सुविधाओं से लैस करते हुए इन्हें आधुनिक बनाया गया है. ये सभी गुफाएं 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. इन गुफाओं की तीन मीटर लंबाई व दो मीटर चौड़ाई रखी गई है. गुफाओं के निर्माण में 27 लाख रुपये खर्च हुए हैं. प्रत्येक गुफा में एक-एक साधक ध्यान कर सकता है. यहां पर शौचालय, गर्म पानी करने की व्यवस्था है, जबकि पानी व बिजली से भी जोड़ा गया है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंचे, MI-17 हेलीकॉप्टर से आए

18 मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम पहुंचकर यहां लगभग 18 घंटे तक साधना की थी. इसी वर्ष पूरे यात्राकाल में 95 श्रद्धालुओं ने गुफा में ध्यान व योग साधना की थी. इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम की एक लाख से अधिक की आय भी हुई. जबकि बीते साल कोरोनाकाल में सीमित यात्रा के बीच 25 श्रद्धालुओं ने ध्यान गुफा में साधना की थी. कोरोना के कारण इस वर्ष अभी तक इन गुफाओं का संचालन नहीं हो सका है. अब प्रशासन की ओर से भक्तों को गुफाओं में जाने की अनुमति दी जा रही है.

डीएम मनुज गोयल ने बताया कि लोनिवि गुप्तकाशी ने चार गुफाओं का नवनिर्माण किया है. एक गुफा का सौन्दर्यीकरण किया गया है. सभी गुफाओं का निर्माण पूरा होने के बाद जीएमवीएन को हस्तगत कर दी गई हैं. जीएमवीएन ही गुफाओं का संचालन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.