ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों से जगह-जगह भूस्खलन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:13 PM IST

केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां बरसात में जगह-जगह दरक रही हैं. इससे आवाजाही बाधित हो रही है.

rudraprayag news
केदारनाथ हाईवे

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां बरसात में जगह-जगह दरक रही हैं. इस कारण केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. आज सुबह से केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, शेरसी, फाटा सहित अन्य स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण राजमार्ग बंद पड़ा है.

बरसाती सीजन में पहाड़ के लोगों का जीवन कई मुसीबतों से घिर जाता है. दिक्कतें तब अधिक बढ़ जाती हैं, जब जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप पड़ जाती है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप हो जाती है. इन दिनों रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में भी यही स्थिति बनी हुई है. केदारघाटी के दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन केदारनाथ हाईवे इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह बंद हो रहा है.

केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों से जगह-जगह भूस्खलन.

पढ़ें-प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां तेज, एक ही रंग में नजर आएंगे सभी सरकारी विद्यालय

इस कारण केदारघाटी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बंद होने से चोपता, तुंगनाथ पहुंचने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. केदारनाथ हाईवे इन दिनों रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, बांसबाड़ा, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों पर बंद हो रहा है. जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन होने से हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में बैक करते समय मंदाकिनी में गिरी कार, चालक की मौत

जगह-जगह जाम लगने से केदारघाटी के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ रही है. आज सुबह से हाईवे कई स्थानों पर बंद हो रहा है, जिसे खोलने में विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं.

Last Updated : Jul 29, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.