ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 12:50 PM IST

थाना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम मूनासू निवाली योगेन्द्र टम्टा की बेटी विजय भारती का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम चन्द्रापुरी निवासी सुभाष चन्द्र के साथ हुआ था. मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले योगेन्द्र टम्टा ने अपनी हैसियत के मुताबिक खर्च कर अपनी बेटी को कई उम्मीदों के साथ घर से ससुराल विदा किया था.

crime in rudraprayag
crime in rudraprayag

रुदप्रयाग: जिले के बसुकेदार तहसील से दुखद मामला सामने आया है. साल भर पहले ही हाथों में मेहंदी लगाकर ससुराल आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. ऐसे में मृतका के पिता ने सास-ससुर, पति, देवर व ननदों पर बेटी की मौत का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पूरे परिवार ने पहले विवाहिता के साथ मारपीट की और उसके बाद बेटी का गला घोटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं कानून से बचने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया. उन्होंने पूरे परिवार के खिलाफ राजस्व पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतका की उम्र मात्र 21 वर्ष बताई जा रही है और आरोप है कि बीते 6 माह से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, थाना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम मूनासू निवाली योगेन्द्र टम्टा की बेटी विजय भारती का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम चन्द्रापुरी निवासी सुभाष चन्द्र के साथ हुआ था. मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले योगेन्द्र टम्टा ने अपनी हैसियत के मुताबिक खर्च कर अपनी बेटी को कई उम्मीदों के साथ घर से ससुराल विदा किया. योगेन्द्र टम्टा के मुताबिक बीते 6 माह से ससुराल पक्ष की ओर से उनकी बेटी से 7 लाख रूपये की दहेज की मांग की जा रही थे, लेकिन बेटी का भविष्य देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की.

उन्होंने बताया कि बीते रोज शुक्रवार को वह एक सगाई में सम्मलित होने जाखाल गये थे और उनकी बेटी उन्हें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक फोन करती रही. उसने बताया कि उसके ससुराली उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे हैं, जिसके बाद योगेन्द्र टम्टा ने उसे दोपहर तक ससुराल में पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन उससे पहले ही उन्हें ससुरालियों ने सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा दी है और उसकी मौत हो गयी है. जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फांसी पर लटकी है और वह मर चुकी है.

पढ़ें- पटेलनगर में गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

पीड़ित पिता का कहना है ऐसी परिस्थितियों में बेटी खुद न तो फांसी लगा सकती है और न ही मौके पर फांसी लगाने की स्थितियां हैं. योगेन्द्र टम्टा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुरालियों ने गला घोटकर मारा है और फिर फांसी पर टांग दिया. पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मामले में अब पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.