ETV Bharat / state

Watch Video: गौरीकुंड में होटल में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं ने भाग कर बचाई जान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:51 PM IST

Gaurikund Fire incident गौरीकुंड में एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने से दो सिलेंडर मौके पर फट गए, जिससे आग और विकराल हो गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

गौरीकुंड में सिलेंडर फटने से होटल में लगी भीषण आग

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में बीती देर रात्रि एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. गनीमत रही की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.

Gaurikund Fire incident
आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख

सिलेंडर में लगी आग: बता दें कि बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गये. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए.आग लगने से दो सिलेंडर घटना में फट गए. जिनके धमाकों से आसपास का क्षेत्र दहल गया.

  • रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ मार्ग पर गौरीकुण्ड में मंदिर समिति की कैंटीन में रखे सिलिंडर फटने से भीषण आग लगने की घटना में SDRF उत्तराखंड की रेस्क्यू टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग को नियंत्रित कर लिया। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। pic.twitter.com/nTzIYJ8QPH

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-मंगलौर में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

आग पर बमुश्किल पाया काबू: सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में छह सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से दो सिलेंडर फट गए थे. गनीमत है कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन होटल व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.