ETV Bharat / state

मॉनसून से प्रभावित हुई चारधाम यात्रा, केदारनाथ में हेली सेवा ठप, बदरीनाथ हाईवे भी बाधित

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:38 PM IST

Kedarnath Rain fall
केदारनाथ में बारिश

पहाड़ों में अब मॉनसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. इस समय उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में धाम आने वाले यात्रियों से मौसम के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की जा रही है. मौसम खराब होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए कहा जा रहा है. चमोली के छिनका में बंद हाईवे को अभी तक नहीं खोला जा सका है. उधर, विकासनगर में 3 दिन बाद बाड़वाला जुड्डो मार्ग खुल गया है.

रुद्रप्रयाग/चमोली/विकासनगरः उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. जिससे कई जगहों पर मार्ग बाधित हो रहा है. केदारनाथ की बात करें तो धाम में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बारिश का असर यात्रा पर भी पड़ रहा है. भक्तों को पैदल मार्ग से धाम तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है. केदार घाटी में मौसम खराब होने की वजह से हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पा रही हैं. अभी तक 10 लाख 90 हजार के आस पास तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

Kedarnath Rain fall
केदारनाथ में बारिश

केदारनाथ धाम में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मॉनूसन सीजन शुरू होने के बाद भी रोजाना 7 हजार से 8 हजार के बीच तीर्थ यात्री केदारनाथ की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में लगातार मौसम खराब रहने के कारण धाम के लिए संचालित होने वाली ज्यादातर हेली सेवाएं भी वापस लौट गए हैं. जो हेली सेवाएं संचालित भी हो रही हैं, वो मौसम खराब होने के कारण उड़ान नहीं भर पा रही हैं.

Kedarnath Rain fall
केदारनाथ में बारिश से ठंड बढ़ी
ये भी पढ़ेंः चमोली में देखते ही देखते ढह गया पूरा पहाड़, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद

बदरीनाथ हाईवे छिनका में बंद, कल तक सुचारू होने की संभावनाः बदरीनाथ हाईवे छिनका में बंद पड़ा हुआ है. यहां हाईवे बारिश के चलते आज सुबह करीब 9ः49 बजे भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. जो अभी तक नहीं खुल पाया है. आज शाम तक खुलने का अनुमान जताया जा रहा था, लेकिन मलबा ज्यादा होने और अंधेरा होने की वजह से मार्ग नहीं खोला जा सका.

चमोली पुलिस के मुताबिक, आज हाईवे को खोलना संभव नहीं है. कल सुबह तक हाईवे खोल दिया जाएगा. तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए यात्री वाहनों को बदरीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ, पीपलकोटी, मायापुर, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर एवं बाजार वाले अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. भूस्खलन स्पॉट पर जो यात्री फंसे थे, उनके लिए राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है. साथ ही उन्हें अब नजदीकी होटलों में ठहराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे बोल्डर, क्षतिग्रस्त हुआ गंगोत्री हाईवे

3 दिन बाद खुला विकासनगर-बाड़वाला-जुड्डो मार्गः बीते 27 जून को विकासनगर बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग बोल्डर आने से बंद हो गया था. जो तीन दिन बाद खोल दिया गया है. तीन दिनों तक निर्माण खंड लोक निर्माण देहरादून के कर्मचारी मौके पर डटे रहे. काफी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने तीन जेसीबी, एक ट्रैक्टर ट्रॉली और पत्थर तोड़ने के लिए ब्रेकर का इस्तेमाल मार्ग को खोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.