ETV Bharat / state

2 मई को ओंकारेश्वर से रवाना होगी बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली, रोशनी से जगमग होगा पैदल मार्ग

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 5:34 PM IST

रविवार यानी कल से भैरवनाथ पूजन के साथ बाबा केदार की यात्रा का आगाज होगा. 2 मई को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आगामी 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.

Baba Kedar Panchmukhi Utsav Doli
बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. आगामी 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे पहले भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद डोली को धाम के लिए रवाना किया जाएगा. डोली प्रस्थान को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति, स्थानीय हक-हकूकधारी एवं मंदिर पुजारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बता दें कि 3 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) शुरू होने जा रही है. भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को सुबह 6:15 बजे खोले जाएंगे. रविवार से भैरवनाथ पूजन के साथ ही केदारनाथ यात्रा का आगाज भी हो जाएगा. 2 मई को सुबह 9 बजे डोली (Baba Kedar Panchmukhi Utsav Doli) केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी और प्रथम रात्रि प्रवास विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में करेगी.

3 मई को डोली गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी. 4 मई को फाटा से डोली गौरा माई मंदिर गौरीकुंंड पहुंचेगी और 5 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली यहां से प्रस्थान कर केदार धाम पहुंच जाएगी. जबकि, 6 मई की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चारधाम के अलावा भी हैं बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट, कम खर्च में उठा सकते हैं बेहतरीन आनंद

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ डोली के हिमालय प्रस्थान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार यानी कल पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस अवसर पर आराध्य का विशेष श्रृंगार और आरतियों के साथ दाल की पकोड़ी का भोग लगाया जाएगा.

इसके बाद 2 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति को विधि-विधान के साथ धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए चल उत्सव डोली में विराजमान कर सभामंडप में लाया जाएगा. यहां पर पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की डोली भक्तों के जयकारों, सेना बैंड के साथ अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. बाराही मंदिर में अल्प विश्राम के बाद डोली पहले रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ के कपाट खोलने को लेकर तैयारियों जोरों पर की जा रही है.

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर 550 स्ट्रीट लाइट जगमगाएंगेः केदारनाथ यात्रा को लेकर संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस साल तीर्थयात्रियों के अधिक संख्या में पहुंचने की उम्मीद है, जिस कारण अधिकारी भी यात्रा व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से डटे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत की ओर से सोनप्रयाग व सीतापुर पार्किंग की निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

इसके अलावा यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों व हाॅकरों का पंजीकरण गतिमान है. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 2400 घोड़ा-खच्चर मालिकों का पंजीकरण किया जा चुका है और कंडी-डंडी के लिए श्रमिकों का पंजीकरण गतिमान है. जिसमें कुल 300 के करीब श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है. साथ ही यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में स्वच्छता अभियान के लिए 80 सफाई श्रमिकों की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra: देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय, जानें पूरा शेड्यूल, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर आशीष रावत ने बताया कि यात्रा काल के लिए अभी तक कुल 3,150 घोड़े-खच्चरों का बीमा किया जा चुका है, जबकि 200 के करीब घोड़े-खच्चरों का फिटनेस प्रमाण-पत्र निर्गत किए जा चुके हैं. अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस चौधरी ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग में यात्रियों को किसी प्रकार की रोशनी की दिक्कत न हो, इसके लिए 550 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही सोनप्रयाग शटर व्यवस्था से गौरीकुंड तक डेंजर प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की कार्रवाई गतिमान है और केदारनाथ धाम में संगम घाट पर 63 केवीए वाॅट का उप संस्थान तैयार किया गया है.

इसके साथ ही रामपुर में 100 केवीए वाॅट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. सीतापुर एवं फाटा में भी 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य गतिमान है. यात्रा मार्ग में यात्रियों को पेट्रोल, डीजल की असुविधा न हो, इसके लिए जिला पूर्ति विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि जिले में 8 पेट्रोल पंप संचालित हैं, जिन सभी में 3 हजार लीटर पेट्रोल एवं 4 हजार लीटर डीजल का स्टाॅक रिजर्व में रखा गया है. वर्तमान में पेट्रोल व डीजल की समस्या नहीं है. सभी पेट्रोल पंपों में हवा, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी होटल व्यवसायियों को व्यवसायिक सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल ने कहा कि नगर पंचायत तिलवाड़ा के अंतर्गत पुलिस चौकी, मयाली पुल, गीड़ गदेरा मे दो-दो सीटर की संख्या वाले व रामपुर पुराने पुल के समीप तीन सीटों की संख्या वाले शौचालय पानी समेत तैयार कर लिए गए हैं.

डीएम मयूर दीक्षित ने यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजाः डीएम मयूर दीक्षित और एसपी आयुष अग्रवाल ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फैली समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में 9 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. वहीं, 212 शौचालय भी संचालित होंगे. जहां साफ-सफाई व्यवस्था के लिए 209 सफाई कार्मिक तैनात किए जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 30, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.