ETV Bharat / state

बेरीनाग: रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:04 AM IST

Berinag
Berinag

बोराआगर के ग्रामीण लंबे समय से मार्ग(Road demand in Berinag Boraagar) की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी(rural Warning protest due to road) दी है.

बेरीनाग: बोराआगर के ग्रामीण सड़क की मांग (Road demand in Berinag Boraagar) को लेकर मुखर हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग और क्षेत्रीय विधायक द्वारा सड़क की मांग की अनदेखी की जा रही है. जिस कारण क्षेत्रीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौर हो कि पहाड़ के कई गांव आज तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. सड़क सुविधा न होने से आए दिन लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. ग्राम प्रधान दीपा देवी का कहना है कि मल्ला बोराआगार से तल्ला बोराआगर तक 1.5 किमी सड़क की मांग की जा रही है. लेकिन समस्या से अवगत कराने के बाद भी संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें-अल्मोड़ा में घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांव सड़क मार्ग से न जुड़ने से लोगों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है.दीपा देवी ने आगे कहा कि जल्द मार्ग निर्माण की दिशा में कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर महेंद्र कुमार,आनंद प्रसाद,नंन्दन राम,रोहित कुमार,सुनील कुमार,सुरेश कुमार,कैलाश राम,नवीन राम,तिल राम,राजकुमार आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.