ETV Bharat / state

गुलदार से आतंक से डरे ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:56 PM IST

पंचायत चुनाव का बहिष्कार

हाल ही में बेरीनाग में गुलदार ने तीन साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से ही ग्रामीण गुलदार को मारने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गुलदार को मारा नहीं जाता है वो पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

बेरीनाग: जाख रावत के मनेत गांव में लोगों ने पंचायत चुनावों के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. लोगों को कहना है कि 10 अक्टूबर तक यदि गुलदार को पकड़कर नहीं गया तो वो पंचायत चुनावों को बहिष्कार करेंगे और किसी भी मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे.

जाख रावत के मनेत गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. पिछले हफ्ते गुलदार ने तीन साल के बच्चे को निवाला बनाया था. इस घटना के बाद से लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. शाम होते ही ग्रामीण डर के मारे घरों में दुबक जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि गुलदार को आदमखोर घोषित करके उसको मार दिया जाए.

पढ़ें- गुलदार ने 3 साल के मासूम को बनाया अपना निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रधान चन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गांव में शाम होते ही गुलदार घुमना शुरू कर दे रहा है. वन विभाग गुलदार को पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. गांव में सिर्फ एक पिजंरा लगाया गया है. विभाग की ओर से कोई कर्मचारी तैनात नहीं किया गया है. यदि 10 अक्टूबर से पहले गुलदार को नरभक्षी घोषित करके उसको नहीं मारा गया तो ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे और मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे.

Intro:गुलदार को मारने की मांग Body:बेरीनाग।
गुलदार नही मारा तो पंचायत चुनावों का बहिष्कार
जाख रावत के ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
बेरीनाग। एक सप्ताह पूर्व जाख रावत के मनेत गांव में गुलदार ने एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे को अपना निवाला बना दिया था। उसके बाद से लगातार गांव में गुलदार देर शाम होते ही आ जा रहा है। वन विभाग के द्वारा एक पिंजरा भी लगाया गया है लेकिन उसके बाद भी गुलदार पकड़ा नही जा सका है जिससे ग्रामीण भयभीत है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गुलदार को नरभक्षी धोषित करने के साथ ही मारने की मांग भी की है और कहा यदि 10 अक्टूबर तक गुलदार नही मारा जाता है तो जाख के ग्रामीण पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगे और किसी भी हालत मंें मतदान में हिस्सा नही लेगे। प्रधान चन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गांव में देर शाम होते ही गुलदार घुमना शुरू कर दे रहा है वन विभाग के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के एक पिजंरा लगाया हुआ है वन विभाग कोई कर्मचारी तैनात नही है। गुलदार को नरभक्षी धोषित करने के साथ यदि चुनाव से पूर्व नही मारा गया तो ग्रामीणों के द्वारा पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा।ज्ञापन सौपने वालों में प्रधान चन्द्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान मालती देवी,विनय रावत,मनोज रावत,महिपाल सिंह,पंकज रावत,दान सिंह,राजेन्द्र सिंह,बची सिंह,नारायण सिंह,गुलाब सिंह सहित आदि मौजूद थे।इधर दर्जा राज्य मंत्री शमशेर सिंह सत्याल मृतक बच्चे के परिजनों से मिले और सरकार की और पूरी सहायता देने और गुलदार को पकडने और मारने की कार्रवाई करने के लिए वन विभाग को आदेश दिये।Conclusion:आक्रोश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.