ETV Bharat / state

बेरीनाग: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, एक ट्रक सीज

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:16 PM IST

Berinag Illegal Mining
Berinag Illegal Mining

बेरीनाग में नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान एक ट्रक को सीज किया गया है.

बेरीनाग: लंबे समय से पुरानाथल क्षेत्र में प्रशासन को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुरानाथल के रूईनाथल क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.

अभियान के दौरान टीम को एक ट्रक बेरीनाग की ओर आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसमें अवैध खनन सामाग्री पाई गई. ड्राइवर संबंधित सामग्री को लेकर कोई कागजात भी नहीं दिखा सका. जिस पर मौके पर ही वाहन के खिलाफ खनन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया. बता दें, पिछले महीने भी तीन वाहनों को अवैध खनन किया सीज किया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- नया मोटर व्हीकल एक्ट बना वसूली का जरिया, कोरोना काल में वसूले 31.14 करोड़ रुपए

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि खनन अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के साथ टीम राजस्व निरीक्षक संजय रावत, भूपेंद्र पंत, प्रकाश बचखेती आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.