ETV Bharat / state

बेरीनाग: तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूर्व सैनिक की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:58 PM IST

बेरीनाग में तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक पूर्व सैनिक की कोरोना की वजह से अस्पताल में मौत हो गई.

तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है. मरीजों की लगातार हो रही मौत, शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, कुंभ हरिद्वार से लौटने वाले पुलिसकर्मी भी कोरोना की जद में आ रहे हैं.

हरिद्वार कुंभ से एक सप्ताह पूर्व लौटे बेरीनाग थाना एसआई की आज रैपिड टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व की गयी जांच में वे कोरोना नेगेटिव आए थे. वहीं, पूर्णागिरी मिले से लौटे एक सिपाही की रिपोर्ट भी कोरोना पाॉजिटिव आई है.

इसके अलावा थाने में तैनात एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पाॉजिटिव आई है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के कोरोना पाॉजिटिव आने के बाद थाने में सभी पुलिसकर्मियों का रैपिट टैस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आइसोलेशन किट से गायब हुए ऑक्सीमीटर, बांटा जा रहा थर्ड क्वालिटी का मास्क

वहीं, बेरीनाग के चैड़मन्या क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पूर्व सैनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने पर पूर्व सैनिक अपनी पत्नी के साथ सीएचसी बेरीनाग पहुंचे, जहां दोनों पति पत्नी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद दोनों को पिथौरागढ़ कोरोना केयर सेंटर भेज दिया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर किया गया.

रविवार सुबह पूर्व सैनिक का उपचार के दौरान निधन हो गया. वहीं, पत्नी का सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों का रैपिड टेस्ट किया है, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं, बेरीनाग में अंग्रेजी शराब की दुकान मुख्यमंत्री के आदेश को ठेगा दिखाते हुए रविवार को कर्फ्यू होने के बावजूद दिनभर खुली रही. शराब के शौकीन चोरी छुपे शराब खरीदने के लिए दुकान तक पहुंच गए. पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष बलवंत धानिक ने कहा कि आम व्यापारियों को हर दिन 2 बजे के बाद दुकान बंद करने का आदेश हैं, लेकिन सीएम के आदेश के बाद भी शराब की दुकान बंद नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.