ETV Bharat / state

पीएम मोदी के स्वागत में सजने लगा पिथौरागढ़, एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम का हो रहा कायाकल्प

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 7:41 PM IST

PM Modi Pithoragarh visit पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जनपदवासियों में उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ का कायाकल्प किया जा रहा है.नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

Etv Bharat
पीएम मोदी के स्वागत में सजने लगा पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम को सजाया जा रहा है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एयरपोर्ट के दीवारों को उत्तराखंड की कला और संस्कृति से सजाने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, पीएम मोदी के जनसभा को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया प्रधानमंत्री जनपद के ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ पहुंचेगें. प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ में सभी तैयारियां जोरों पर हैं. शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. नगर की सड़कों पर हाटमिक्स कर चकाचक बना दिया गया है. प्रधानमंत्री के आवागमन वाले मार्ग किनारे की दीवारों पर उत्तराखंड की कला और संस्कृति की चित्रकारी की जा रही हैं. जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों के अलावा लोक संस्कृति को उकेरा गया है. जिससे शहर का सौंदर्य को निखारा जा रहा है.

पढ़ें- PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

पिथौरागढ़ स्थित जनसभा स्थल पर भी पांडाल, टेंट व बैरिकेटिंग स्थापना आदि कार्य चल रहे हैं. ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ किया जा रहा है. सभी विभाग विभागों को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनपद पिथौरागढ़ की जनता में भारी उत्साह है. केवल जनपद पिथौरागढ़ ही नहीं वल्कि पड़ोसी जनपदों की जनता में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह है. इसके अलावा जनपद के विभिन्न संगठन भी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह, परोसा जाने वाला व्यंजन होगा खास


पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई अड्डे से लेकर स्पोटर्स स्टेडियम तक सड़कों के किनारे की दीवारों की कायाकल्प किया जा रहा है. सड़क किनारे दीवारों पर ऊं पर्वत, आदि कैलास, कुमाऊंनी ग्रामीण परिवेश, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य पशु कस्तूरी मृग, ऐपण कला, मंदिरों की अद्भुत चित्रकारी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

Last Updated :Oct 7, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.