ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस ने ₹1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी (Pithoragarh fraud case) करने वाले 25- 25 हजार के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार (Pithoragarh accused arrested) किया है. एसओजी (Pithoragarh SOG) और पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को अरेस्ट किया.

पिथौरागढ़: पुलिस ने ₹1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी (Pithoragarh fraud case) करने वाले 25- 25 हजार के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार (Pithoragarh accused arrested) किया है. एसपी लोकेश सिंह (Pithoragarh SP Lokesh Singh) ने बताया कि दिसंबर 2021 में द रॉयल पैंथर कंपनी (The Royal Panther Company) नाम से फाइनेंस कंपनी खोलकर पिथौरागढ़ में कई लोगों के साथ ठगी की गई थी. पूरे मामले में होशियार सिंह निवासी कुमोड़ द्वारा पिथौरागढ़ कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा था कि कंपनी द्वारा उनको अधिक लाभ देने की बात कहकर उनसे 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है.

गौर हो कि मामले में पुलिस ने 420, 506, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पूर्व में प्रकाश उपाध्याय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी, मामले में 2 लोग फरार चल रहे थे. जिनके खिलाफ 25 -25 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एसओजी (Pithoragarh SOG) और पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियुक्त भूपेश पुनेठा और दिगंबर पुनेठा को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-हरिद्वार की ट्रांसपोर्ट कंपनी ने तय समय पर नहीं पहुंचाया माल, पूछताछ करने पर धमकी देने का आरोप

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पर 25 ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों द्वारा कंपनी खोलकर अलग-अलग लोगों से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.