ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मामूली विवाद पर चाकूबाजी, UP के पांच युवकों ने किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 10:25 PM IST

Five youths attacked two youths with knives in Pithoragarh पिथौरागढ़ में मामूली विवाद पर उत्तरप्रदेश निवासी पांच युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया है. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिससे उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बहरहाल आरोपियों को जेल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: तालेश्वर झूलाघाट में गेठीगड़ा के पास मामूली विवाद को लेकर पांच युवकों ने 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया है. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में मंजू भट्ट निवासी झूलाघाट ने तहरीर दी कि दीपक भट्ट और प्रशांत धामी अपनी पिकअप से जौलजीबी से सामान छोड़कर वापस झूलाघाट आ रहे थे, तभी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस झूलाघाट के पास पांच लोग रोड पर शराब पी रहे थे, जिन्हें रोड से हटने के लिए कहा गया, लेकिन पांचों लोगों ने दीपक भट्ट और प्रशांत धामी को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और दोनों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: स्मैक की तस्करी करते 'बंटी-बबली' समेत 3 गिरफ्तार, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचते थे माल

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है और पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम बादल कुमार, मोहित मलकानिया, प्रदीप कुमार, विशाल और किशोर शामिल है. सभी आरोपी जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: उरेडा की अकाउंटेंट को लूटने वाला गैंगस्टर 'गटर' गिरफ्तार, 250 CCTV ने दिया सुराग, 7 लाख की ज्वेलरी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.