ETV Bharat / state

आफत की बारिश: अंधेरे में गुम हुए पौड़ी जिले के एक दर्जन गांव, खड़ी हुई पानी की समस्या

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:53 PM IST

भारी बारिश के कारण पौड़ी जिले के जयहरीखाल के एक दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. साथ ही गांवों की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव में बिजली और पानी की समस्या ग्रामीणों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

pauri
पौड़ी

पौड़ी जिले के एक दर्जन गांव में पसरा अंधेरा.

पौड़ीः भारी बारिश के कारण पौड़ी जिले के विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हैं. इन गांवों में बीती मंगलवार से ठप विद्युत आपूर्ति बुधवार दोपहर तक भी सुचारू नहीं हो सकी. पेड़ गिरने के कारण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ठप हो गई थी. जबकि भारी बारिश के कारण इन गांवों की पानी की आपूर्ति करने वाली मोली सामूहिक पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.

इन गांवों में नहीं है लाइट: बारिश के कारण जयहरीखाल ब्लॉक के एक दर्जन गांवों में बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है. विकासखंड के दुधारखाल, कांडई, मोली, तोली, कांडई, बबीना, घेरावा, टसीला, वड्डा, चौड़ आदि गांवों में बिजली नहीं है. जबकि बबीना, तोली, कोटा, दुधारखाल, मोली, पास्ता, मोलखंड़ी आदि गांवों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. विद्युत विभाग के उप-खंड अधिकारी सतपुली मुकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल करने को लेकर कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, औंण गांव में आपदा के डर से लोगों ने छोड़ा घर

डीएम ने किया क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण: डीएम डॉ. आशीष चौहान ने दुधारखाल-सतपुली मोटर मार्ग का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. बारिश से सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर करीब 30 से 35 मीटर पहाड़ को काटकर यातायात के लिए सड़क को खुलवाया गया. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को देवस्थल-डौंर-बयाली, मलेथी-खड़कोली और बंदूण-पास्ता मोटर मार्गों को खुलवाने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.