ETV Bharat / state

देवप्रयाग के सौड़ गांव में शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:06 PM IST

सौड़ और आसपास के गांवों के ग्रामीण शराब की दुकान खोलने के खिलाफ मुखर हो गए हैं. उन्होंने गंगा तट पर शराब की दुकान खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि यह क्षेत्र गंगा नदी का संगम क्षेत्र है. इसलिए यहां पर इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल सहा नहीं जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: गंगा नदी के संगम देवप्रयाग से सटे सौड़ क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का विरोध तेज हो गया है. सौड़ और आसपास गांवों के ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया है. साथ ही गंगा तट पर अगर शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके अलावा इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम आशीष चौहान से भी मुलाकात की है.

पौड़ी जिले के सौड़ गांव निवासी ग्रामीणों ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होते हैं. लिहाजा गंगा तट पर शराब जैसी गतिविधियां सनातन धर्म के विपरीत हैं. यहां तक शराब की दुकानें खोले जाने के बाद क्षेत्र में अराजक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी बीच यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है.

यूकेडी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने बताया कि गांव में सूर्य मंदिर के साथ अलकनंदा भागरथी नदी का भी संगम है, जहां से पवित्र गंगा नदी का उद्गम होता है. लिहाजा धार्मिक महत्व से भी यहां पर शराब की दुकान खोलना सरासर गलत है. प्रतिनिधिमंडल में गुलाब सिंह नेगी, सूरज, नीरज, नरेंद्र सिंह नेगी, आशा देवी, रोशनी देवी आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 नेपाली पकड़े गए

बता दें कि इन दिनों चारधाम यात्रा अपनी चरम सीमा पर चल रही है. इसी बीच केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा रही है. खासकर केदारनाथ यात्रा रूट पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 4 पेटी अवैध शराब बरामद, दो नेपाली गिरफ्तार, अब तक पकड़ी जा चुकी 6 लाख की शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.