ETV Bharat / state

हरक Vs दलीप मामले पर तीरथ सिंह ने कहा- BJP में सब कुछ ठीक, टिकट पर फैसला हाईकमान करेगा

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:16 PM IST

Tirath Singh
Tirath Singh

पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर बीजेपी में घमासान चल रहा है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गोसाईं रावत ने लैंसडाउन विधानसभा सीट चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिससे बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत की बैचनी बढ़ गई है.

श्रीनगर: पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर इन दिनों में बीजेपी में खटपट की खबरें आ रही है. लैंसडाउन विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत आमने-सामने है. हालांकि इस मामले पर जब पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकुछ सही चल रहा है. ये लोगों द्वारा फैलाई गई बातें हैं.

टिकट को लेकर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा. केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी को मानना होगा. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा है कि सभी को टिकट मांगने का अधिकार है. लेकिन फैसला सिर्फ शीर्ष नेतृत्व का ही होगा. बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत ने बीजेपी से टिकट मांगा है.

पढ़ें- हरक रावत की दावेदारी से बीजेपी में खलबली, केदारनाथ सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय की लड़ाई शुरू

अनुकृति गोसाईं रावत ने ऐलान किया था कि वो हर हाल में लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बुधवार को जब लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत से सवाल किया था कि टिकट नहीं मिलने पर क्या वे किसी और दल में जाएंगे तो इस पर सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा था कि दलबदल की राजनीति में सब कुछ संभव है.

राजनीतिक गलियारों में दलीप सिंह रावत के टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में जाने की चर्चा हो रही है. हालांकि इस तरह की चर्चाओं पर गुरुवार को उन्होंने खुद विराम लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं.

पढ़ें- बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था

कांग्रेस पर साधा निशाना: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अपने स्तर पर सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच लेकर जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के लिए काफी अच्छे काम किए हैं. प्रदेश के अस्पतालों की अच्छी स्थिति है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार सिर्फ डींगे मारने का काम करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.