ETV Bharat / state

68 साल के बुजुर्ग का आदमखोर से हुआ आमना-सामना, उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ बाघ

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:38 PM IST

बाघ को देखकर अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन जब बाघ के हमले में इंसान की जान पर बन आए तो बचाव करना जरूरी हो जाता है. कुछ ऐसी ही 68 बसंत देख चुके मनवर सिंह रावत ने भी किया, इस उम्र में उन्होंने कुदाल से हमलावर बाघ पर हमला कर पांव पीछे खीचने को मजबूर कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बुजुर्ग का आदमखोर से हुआ आमना-सामना

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के रिखणीखाल के सुदूरवर्ती गांवों में बाघ का आतंक बदस्तूर जारी है. बाघ के आतंक के चलते लोगों में दहशत का माहौल है. यही नहीं ग्राम मरगांव पातल (सेरोगाढ) निवासी मनवर सिंह रावत (68) पर बाघ ने अचानक घर के पास हमला कर दिया. लेकिन मनवर सिंह रावत ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने कुदाल से बाघ पर हमला कर दिया. जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया. लेकिन बाघ के हमले में मनवर सिंह घायल हो गए.

Rikhanikhal Pauri
बाघ के हमले में घायल बुजुर्ग व्यक्ति

गौर हो कि घटना सुबह की समय की बताई जा रही है. जैसे ही घर के पास मनवर सिंह रावत (68) पर बाघ ने हमला किया, वैसे ही उन्होंने कुदाल से बाघ के सिर पर लगातार प्रहार कर दिया. जिससे बाघ पीछे हटने को मजबूर हो गया और वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि मनवर सिंह और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ. बाघ के हमले में मनवर सिंह का पैर जख्मी हुआ है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने मनवर सिंह से हालचाल जाना. जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Rikhanikhal Pauri
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बाघ का हमला, एक मजदूर की मौत
Rikhanikhal Pauri
बाघ के हमले से लोगों में दहशत

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल धुमाकोट ब्लाॅक में पिछले कई दिनों से इलाके में बाघ का आतंक बना हुआ है. रोज कहीं न कहीं बाघ के हमले की घटना हो रही हैं, वन विभाग की टीम बाघ को नहीं पकड़ पा रही है. वहीं क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं. लोगों ने जल्द वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं वन विभाग के कर्मी बाघ की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. इसके बावजूद बाध लोगों को निशाना बना रहा है. जिससे स्थानीय लोग डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैं.

पौड़ी में गुलदार का आतंक: पौड़ी शहर के वार्ड 11 के गड़ोली में अब भी पिंजरे नहीं लगे हैं, जबकि क्षेत्र में अब भी गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोग दहशत में हैं. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की टीम यहां न तो गश्त कर रही है और ना ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. हालांकि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में डीएम ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये हैं. पौड़ी शहर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 11 में बीते मंगलवार को गुलदार ने घर के आंगन में अपने 8 साल के भाई के साथ खेल रही 10 साल की आरूषी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया. जहां किशोरी के स्वास्थ्य में खास सुधार नहीं हुआ. वहीं परिजनों ने डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है. जिस पर डीएम ने पीड़ित परिवार को किशोरी को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करने को कहा है.

Last Updated :Jun 9, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.