ETV Bharat / state

कोटद्वार: खूनी संघर्ष मामले में तीन गिरफ्तार, तनावपूर्ण माहौल के बीच PAC तैनात

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:03 PM IST

खूनी संघर्ष मामले में तीन गिरफ्तार,
खूनी संघर्ष मामले में तीन गिरफ्तार,

गाड़ीघाट इलाके के झूलापुल में मारपीट के मामले में कोटद्वार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पीएसी को तैनात कर दिया गया है.

कोटद्वार: गाड़ीघाट इलाके के झूलापुल में मारपीट मामले में कोटद्वार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इलाके में पीएसी को तैनात कर दिया है. दरअसल, रविवार देर शाम नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट के झूलापुल में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. धीरे-धीरे झड़प खूनी संघर्ष में बदल गयी. घटना में एक शख्स की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद पर झगड़ा शुरू हुआ, जो खूनी झड़प में बदल गया.

खूनी संघर्ष के बाद हरकत में आई कोटद्वार पुलिस ने मामले में रवि गौतम, विश्वास और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में वर्ष 2014 में भी दो पक्षों की मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, एक की मौत, तीन घायल

बता दें कि रविवार को आमपड़ाव निवासी नदीम पुत्र शकील अहमद लकड़ी पड़ाव का झूला बस्ती में उर्मिला देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बीच-बचाव को लेकर रवि एवं प्रशांत भी बीच में कूद गए. जिसके चलते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. घटना में अशरत नाम के शख्स की बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.