ETV Bharat / state

पौड़ी के कोट ब्लॉक में छोटी दिवाली पर चोरों का आतंक, मंदिर समेत 8 घरों के तोड़े ताले

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:13 AM IST

पौड़ी तहसील के अंतर्गत कोट ब्लॉक (Pauri Kot Block) के ग्राम सभा कापड़ में चोरों ने एक मंदिर के साथ-साथ 8 घरों पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीणों ने इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: तहसील के अंतर्गत कोट ब्लॉक (Pauri Kot Block) के ग्रामसभा कापड़ में चोरों ने एक मंदिर के साथ-साथ 8 घरों के ताले तोड़ सामान पर हाथ साफ (Pauri theft incident) कर लिया. ये सभी घर काफी दिनों से बंद थे. राजस्व पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है. राजस्व पुलिस चुराए गए सामान का आकलन कर रही है.

मामले में ग्राम प्रधान की ओर से राजस्व पुलिस में तहरीर दी गई. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह ने बताया कि कोट ब्लॉक के कापड़ गांव में चोरों ने गांव के एक मंदिर व 8 घरों में ताले तोड़ डाले. ये सभी घर काफी समय से बंद पड़े हुए थे. राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार चोरों ने गांव के ज्वाल्पा देवी भगवती मंदिर से एक हजार जबकि 8 घरों में चोरी की है. बताया जा रहा है कि एक घर से 30 से 35 हजार की नकदी चोर उड़ा ले गये.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

प्रवीन सिंह ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान दीपक पंत ने राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दी. उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र महिताब सिंह के घर से 30 से 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश रहते हैं तथा अक्सर गांव आना जाना भी करते हैं. वहीं ग्रामीणों ने इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.