ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम को नहीं मिला आदमखोर गुलदार का सुराग, 7 शूटर तैनात

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:14 PM IST

मलेथा में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए 5 शूटर तैनात किए गए थे. अब 7 शूटर अलग-अलग जगहों पर मोर्चा संभालेंगे.

forest department team
वन विभाग

श्रीनगरः कीर्तिनगर क्षेत्र के मलेथा गांव में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार अभी तक वन विभाग के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं. जबकि, 5 शूटरों को भी तैनात किया गया है. वन विभाग के शूटर देर रात तक गुलदार की खोजबीन करते रहे, लेकिन गुलदार दूर-दूर तक नहीं दिखाई दिया. वहीं, अब 7 शूटर तैनात किए जा रहे हैं.

मलेथा गांव में गुलदार का आतंक.

बता दें कि, बीते रोज ही गुलदार ने मलेथा में चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. जबकि, एक महिला को निवाला भी बना चुका है. बताया जा रहा कि गुलदार अभी भी मलेथा क्षेत्र में ही मौजदू है. वन विभाग के शूटर जाहिर बख्शी का कहना है कि अमूमन गुलदार इस तरह हमला नहीं करते हैं, लेकिन ये आदमखोर गुलदार परेशान होकर लोगों पर हमला कर रहा है. बीते रोज जिन चार लोगों पर गुलदार ने हमला किया, ये चारों लोग गुलदार के रास्ते में विचरण करते हुए उसके सामने आए थे. जिससे गुलदार ने लोगों पर एक के बाद एक हमला किया.

ये भी पढ़ेंः मलेथा में गुलदार का आतंक, वन दरोगा समेत चार लोगों पर किया हमला

उधर, बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले से पहले कुछ लोगों ने गांव में डर से पटाखे भी जलाए थे. जिसके बाद गुलदार के हमले की घटना हुई. कीर्तिनगर रेंज के रेंजर अभिषेक भट्ट ने बताया कि किसी ने पटाखे जरूर फोड़े थे, जिसके बाद गुलदार ने चार लोगों पर हमला कर दिया था. क्षेत्र में 5 शूटर तैनात किए गए हैं. देर शाम तक 7 शूटर अलग-अलग जगहों पर मोर्चा संभालेंगे. इस गुलदार की उम्र 5 से 7 के बीच की बताई जा रही है. पूरे इलाके का ऐसा पहला मामला होगा, जब किसी एक गुलदार को पकड़ने के लिए 7 शूटर एक ही क्षेत्र में तैनात किए गए हों.

गुलदार ने एक महिला को बनाया था निवाला
मलेथा गांव में ही बीते 7 अगस्त को एक महिला दुर्गा देवी देर रात शौच के लिए गई थी, तभी पहले से घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. गुलदार महिला को घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो गई. इससे पहले भी गुलदार एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है.

मलेथा में वन दरोगा समेत चार लोगों पर किया था हमला
बीते रोज यानी 15 अगस्त के दिन मलेथा गांव में गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर दिया था. जब कुछ लोग रास्ते का काम कर रहे थे. हमले में तीन लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की खोजबीन शुरू की. जहां गुलदार ने वन दरोगा डीएस भंडारी पर भी हमला कर दिया.

कांडा गांव में पिंजरें कैद हो चुका एक आदमखोर गुलदार
बीते 13 अगस्त को देवप्रयाग के कांडा गांव में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद कर लिया गया था. ये गुलदार अब तक 3 लोगों पर हमला कर चुका था. गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. यह गुलदार माणिक नाथ रेंज में मिला था. इस गुलदार की उम्र 2 से ढाई साल थी.

कैमरे में कैद हो चुका गुलदार
श्रीनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग में गुलदार का आतंक है. कीर्तिनगर के मलेथा गांव में तो पांच गुलदार सक्रिय होने की सूचना है. खांडाह श्रीकोट में भी गुलदार कैमरे में कैद हुआ था. इस वीडियो में गुलदार सड़क पर मदमस्त होकर चल रहा था. गुलदार की तस्वीरें कुछ लोगों ने अपनी कार के अंदर से कैमरे में कैद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.