ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में बारिश और तूफान से तबाही, तहसीलदार की कार के ऊपर गिरा पेड़

author img

By

Published : May 14, 2022, 7:44 AM IST

Updated : May 14, 2022, 10:58 AM IST

पौड़ी जिले में गुरुवार रात भारी बारिश और तूफान आया. इससे कई पेड़ उखड़ गए. पोखड़ा में तहसीलदार की कार पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. तीन निजी गाड़ियों के ऊपर भी पेड़ गिरा.

Pauri Natural Disaster News
पौड़ी जिले में तूफान

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र स्थित पोखड़ा में देर रात हुई भारी बारिश और तूफान बड़ा नुकसान हुआ है. खासकर तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखण्ड एकेश्वर व पोखड़ा में भारी नुकसान हुआ है.

भारी तूफान से तहसील चौबट्टाखाल के पार्किंग में खड़ी तहसीलदार के सरकारी वाहन सहित चार निजी गाड़ियों के ऊपर चीड़ के पेड़ गिर गये. इससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं कई गांवों में ग्रामीणों के मकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा पुष्कर जोशी व भाजपा युवा मोर्चा के गौरव जोशी ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से लोगों को मुआवजा देने के लिए बात की. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात भारी तूफान से ग्राम मसमोली व पोखड़ा गांव में दस से अधिक घर प्रभावित हुये हैं. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई. वहीं उन्होंने कहा कि तूफान से अत्याधिक पेड़ भी नष्ट हुये हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की टिहरी झील में आए तूफान से कई नावें क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

चौबट्टाखाल तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि गुरुवार रात को चली आंधी के चलते पार्किंग में खड़ी एक सरकारी गाड़ी सहित चार प्राइवेट गाड़ियों पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में तूफान के कारण ग्रामीणों की छतों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राहत की बात ये है कि अभी तक कोई जानमाल की कोई क्षति नहीं है.

जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि जिले में सभी तहसीलों से आपदा की रिपोर्ट आ रही है. जिन भी लोगों को किसी भी प्रकार की आपदा से नुकसान हुआ हो, उसका आकलन कर जिला प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

Last Updated :May 14, 2022, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.