ETV Bharat / state

भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:06 PM IST

पिछले कई सालों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पैच का कार्य नहीं किया गया. जिसकी वजह से यह रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. वहीं, 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में सड़कों के डामरीकरण, पैच और निर्माण के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी अभी तक नींद से नहीं जागे हैं.

Potholes on Kotdwar Lalbatti Chillarkhal motorway
भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा

कोटद्वार: भाबर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है. कोटद्वार की लाइफ लाइन (life line of kotdwar) कही जाने वाली सड़क मार्ग इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. चिल्लरखाल से कोटद्वार लालबत्ती तक इस सड़क मार्ग को देखकर लगता है कि यहां कभी डामरीकरण नहीं किया गया है. बता दें कि सड़क मार्ग कोटद्वार विधानसभा के 40 में से 37 वार्डों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है.

लोक निर्माण दुगड्डा के उच्च अधिकारियों ने कहा कई वर्षों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग (Kotdwar Lalbatti Chillarkhal Motor Road) पर डामरीकरण और पेंच कार्य नहीं किया गया है. बता दें कि सितंबर माह में पेंच कार्य किया जाना प्रस्तावित था. जबकि अक्टूबर माह शुरू हो गया है, लेकिन पैच कार्य का कुछ अता पता नहीं है.

भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा

22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने कोटद्वार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की थी. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण, डामरीकरण और पैच कार्य जल्द करने के सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही इसका प्रस्ताव बनाकर शासन और केंद्र सरकार को भेजने को कहा था, लेकिन अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष की भी नहीं सुन रहे हैं. गड्ढे होने से आये दिन कोटद्वार भाबर में सड़क दुर्घटना होती रहती है.
ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: भारत के इस आखिरी गांव पहुंची समिति, लोगों से लिए सुझाव

ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कहा कि उन्हें विधायक निधि नहीं मिली है. कुछ सड़कों का डामरीकरण विधायक निधि से होना प्रस्तावित किया गया है. जबकि हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा के विधायक ने वित्तीय वर्ष की विधायक निधि से विकास कार्य कर विधायक निधि खर्च कर ली है.

कोटद्वार विधानसभा में नगर निगम के अधीन सड़क मार्ग या विधानसभा की आंतरिक सड़क मार्ग हो सभी सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. वहीं, कोटद्वार नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में भी पार्षदों ने क्षेत्र में सड़क मार्ग न बनने पर जोरदार हंगामा किया.

Last Updated :Oct 1, 2022, 5:06 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.