ETV Bharat / state

पौड़ी में जी-20 समिट को लेकर पुलिस ने कसी कमर, इतने जवानों के हाथ में होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

author img

By

Published : May 8, 2023, 8:27 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:39 AM IST

पौड़ी के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आयोजित जी-20 समिट को लेकर पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है. समिट में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी करीब तीन सौ पुलिस कर्मियों के हाथ में होगी. साथ ही पुलिस सदिग्धों पर नजर रखने के लिए सत्यापन अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: जी-20 की अगली बैठक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आयोजित की जानी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही जी-20 के तहत लक्ष्मणझूला में गंगा आरती में भी मेहमान शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर करीब तीन सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिनके कंधों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी.

पौड़ी जिले में वैश्विक सम्मेलन जी-20 आगामी 23 व 24 मई को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आयोजित किया जाना है. जिसको लेकर पुलिस महकमे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन के तहत विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का लक्ष्मणझूला क्षेत्र पहुंचेंगे.एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा 3सौ अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है. जिसमें चार एएसपी व 10 सीओ रेंक के अफसर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा एसएसआई, एसआई, जलपुलिस समेत करीब तीन सौ जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे.
पढ़ें-G20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार ओणी गांव, संस्कृति और आधुनिकता की दिखेगी झलक

सम्मेलन वाले स्थल पर ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस ने पहले ही प्लान सेट कर लिया है. एसएसपी श्वेता चौबे की मानें तो जानकी झूला पुल से रामझूला पुल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. इन स्थलों में पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी. वहीं एसएसपी ने बताया कि सम्मेलन को देखते हुए लक्ष्मणझूला क्षेत्र में संदिग्धों और बाहरी लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.इसके अलावा पुलिस हर सप्ताह सत्यापन के कार्य में जुटी हुई है.

गंगा आरती से विदेशी मेहमानों का विशेष लगाव: गंगा आरती कार्यक्रम में जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार पौड़ी के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के परमार्थ निकेतन में विदेशी मेहमान गंगा आरती करेंगे. आध्यात्मिक रूप से विशेष महत्व रखने वाली गंगा नदी को भारत में देव रूप में पूजा जाता है.

Last Updated :May 8, 2023, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.