Kotdwar Tehsil Inspection: कोटद्वार में खुलेगा महिला नशा मुक्ति केंद्र, लापरवाही पर बाबू को फटकार

Kotdwar Tehsil Inspection: कोटद्वार में खुलेगा महिला नशा मुक्ति केंद्र, लापरवाही पर बाबू को फटकार
पौड़ी डीएम डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न अभिलेखों को चेक किया. काम में लापरवाही पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक को जमकर फटकार लगाई. पौड़ी जिले में जल्द ही पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र बनेगा. इसके लिए डीएम ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को महिला नशा मुक्ति केंद्र भवन बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
पौड़ी: डीएम डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार तहसील का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. कार्यों में अधूरी रिपोर्ट व सही जानकारी न देने पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक पर नाराजगी जताई. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक का स्पष्टीकरण भी तलब किया. साथ ही तहसील नाजर को मुख्यमंत्री सहायता राशि के चेक तत्काल वितरण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह और राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया.
डीएम ने कोटद्वार तहसील निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, मुख्यमंत्री सहायता राशि पंजिका, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंजिका सहित अन्य का अवलोकन किया. उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को न्यायालय में लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम ने तहसील के दस्तावेजों का सही से रखरखाव नहीं होने पर तहसील स्टाफ को जमकर फटकार लगाई.
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दाखिल खारिज सम्बंधित मामलों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. डीएम डॉ चौहान ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि संप्रेषण गृह में सफाई, बिजली व पानी की लगातार आपूर्ति बनाई जानी आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Organic village: ऑर्गेनिक विलेज है उत्तराखंड का ये गांव, यहां मिलता है देश का सबसे महंगा घी
जिले में बनेगा पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र: पौड़ी जिले में जल्द ही पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र बनने जा रहा है. डीएम डॉ चौहान ने कहा कि कोटद्वार में जल्द ही महिलाओं के लिए नशा मुक्ति केंद्र बनाया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिले में कहीं भी महिलाओं के लिए नशा मुक्ति केंद्र नहीं है. मौजूदा समय को देखते हुए जिले में एक नशा मुक्ति केंद्र होना आवश्यक है. डीएम ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को महिला नशा मुक्ति केंद्र भवन बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भवन के चारों ओर चारदीवारी को भी बेहतर बनाने को कहा है. साथ ही डीएम ने केंद्र में मौजूदा समय के अनुसार आधुनिक तकनीक से केंद्र को लैस करने के भी निर्देश दिए.
