ETV Bharat / state

कोटद्वार बेस अस्पताल में जमीन में गद्दा बिछाकर लेटने को मजबूर मरीज

author img

By

Published : May 6, 2021, 2:00 PM IST

कोटद्वार में बेड की कमी के कारण कोटद्वार बेस अस्पताल में कोरोना मरीज फर्श पर बिछे गद्दों पर लेटने को मजबूर हैं.

Kotdwar Base Hospital
Kotdwar Base Hospital

कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना के कहर से लोग डरे हुए हैं. बेड की कमी के कारण कोटद्वार बेस अस्पताल में कोरोना मरीज फर्श पर बिछे गद्दों पर लेटने को मजबूर हैं. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने आकस्मिक कक्ष में 50 बेड की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी कम पड़ गए हैं. ऐसे में चिकित्सालय प्रशासन ने वार्ड में मरीजों को भर्ती करने की योजना बनाई है.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कबाड़ से बरामद हुआ बायो मेडिकल वेस्ट

बेस अस्पताल में कोटद्वार नगर निगम के साथ-साथ प्रखंड दुगड्डा, नैनीडांडा, जयहरीखाल, यमकेश्वर, रिखणीखाल, द्वारीखाल के मरीज आते हैं. वर्तमान में दुगड्डा ब्लॉक में कोरोना संक्रमण सबसे अधिक है. ऐसे में बेस अस्पताल में बने कोविड-19 वार्ड भी कम पड़ गए. मजबूरन मरीज अस्पताल की फर्श पर गद्दे बिछाकर लेटे हुए हैं. इस मामले पर बेस अस्पताल के प्रभारी सीएमएस व सीएमओ पौड़ी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.