ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्रों के शोध पर माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका करेगा काम, नासा दे चुका मान्यता

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 2:51 PM IST

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के शोध छात्रों द्वारा खोजे गए क्षुद्र ग्रह पर अंतरराष्ट्रीय माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका आगे का शोध करने जा रहा है. विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि, गढ़वाल विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के पांच शोध छात्रों द्वारा खोजे गए एक क्षुद्र ग्रह की खोज को नासा ने स्वीकार कर लिया था. पांचों छात्रों ने हवाई विश्वविद्यालय अमेरिका के पेन-स्टार्स टेलीस्कोप की सहायता से इस ग्रह की खोज की थी.

HNB Garhwal University
HNB Garhwal University

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों द्वारा खोजे गए क्षुद्र ग्रह पर अंतरराष्ट्रीय माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका आगे का शोध करने जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब गढ़वाल विवि के किसी शोध पर माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका का कोई शोध करेगा. इस उपलब्धि को लेकर विवि के छात्रों सहित अध्यापक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि, गढ़वाल विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के पांच शोध छात्रों द्वारा खोजे गए एक क्षुद्र ग्रह की खोज को नासा ने स्वीकार किया था. पांचों छात्रों ने हवाई विश्वविद्यालय अमेरिका के पेन-स्टार्स टेलीस्कोप की सहायता से इस ग्रह की खोज की थी.

नासा ने स्वीकार कर ली है रिपोर्ट: छात्रों ने भौतिक विज्ञानी डॉ. आलोक सागर गौतम के नेतृत्व में लगातार एक माह शोध कार्य करने के बाद खोजे गए चार क्षुद्र ग्रहों की रिपोर्ट नासा को भेजी. इसमें से एक रिपोर्ट को नासा ने प्रारंभिक खोज के रूप में स्वीकार कर लिया. इस क्षुद्र ग्रह को पी-11 एनवाइआइए नाम दिया गया है. शोध छात्र महावीर प्रसाद व संजीव कुमार ने बताया कि अब इसमें आगे का शोध माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका द्वारा किया जाएगा. बीते वर्ष अक्टूबर में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज कार्यक्रम के तहत क्षुद्र ग्रहों (एस्टेरायड) की खोज के लिए ऑनलाइन चयन प्रतियोगिता आयोजित की थी.
पढ़ें: कॉर्बेट में ट्रेनिंग ले रही महिला जिप्सी चालकों के सामने अचानक आया हाथी, देखें वीडियो

पेन-स्टार्स टेलीस्कोप से लिया डाटा: गढ़वाल केंद्रीय विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के फैकल्टी एवं भौतिक विज्ञानी डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि विवि के शोध छात्र संजीव कुमार, करन सिंह, महावीर प्रसाद, शिवानी कुलासारी व प्रवीण कुमार का चयन हुआ. इसके बाद इन छात्रों ने पेन-स्टार्स टेलीस्कोप से प्राप्त खगोलीय डाटा के आधार पर डॉक्टर गौतम के निर्देशन में पृथ्वी के पास स्थित नियर अर्थ ऑब्जेक्ट और मंगल व बृहस्पति ग्रह के मध्य स्थित क्षुद्र ग्रहों की खोज की.

क्या होते हैं क्षुद्र ग्रह: डॉ. गौतम ने बताया कि क्षुद्र ग्रह अंतरिक्ष के चट्टानी और वायुहीन सदस्य होते हैं, जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र महावीर, संजीव और उनके साथियों ने हवाई विश्वविद्यालय अमेरिका के खगोलीय विज्ञान संस्थान की पेन-स्टार्स टेलीस्कोप से प्राप्त खगोलीय डेटा इमेजेस पर शोध कर इन क्षुद्र ग्रहों की खोज की.

Last Updated :Feb 26, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.