ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में दो साल बाद शुरू हुई खेल गतिविधियां, अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जारी

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 4:50 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. करीब 2 साल बाद विवि में खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई हैं. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी.

Sports Activity started in Srinagar
श्रीनगर में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

श्रीनगरः आखिरकार दो साल बाद हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) में खेल गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं. बीते दो साल कोरोना महामारी की वजह से विवि की आउटडोर समेत इंडोर प्रतियोगिताओं पर पूरी तरह से रोक लगी हुई थी. अब खेल गतिविधियों की शुरुआत इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता से हो गई है.

दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University Srinagar) में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Inter College Volleyball Tournament) का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता में राज्य के 7 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, बिरला टिहरी परिसर, डीबीएस कॉलेज, एमकेपी कॉलेज के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं.

गढ़वाल विवि में दो साल बाद शुरू हुई खेल गतिविधियां.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत हटाए गए, जानिए अब क्या बोले?

एचएनबी गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि विवि में कोरोना महामारी की वजह से बीते दो साल से खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई थी. इस बार खेल प्रतियोगिताओं को शुरू (Sports Activity started in Srinagar) किया गया है. जिनमें छात्र-छात्राएं काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय बिडला परिसर की बेडमिंटन टीम नार्थ जोन के लिए चयनित हो चुकी है. जो नार्थ जोन में गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी.

Last Updated :Nov 22, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.