ETV Bharat / state

पहला केंद्र पौड़ी तो दूसरा मेरठ! एक ही दिन दो सेंटर पर कैसे दे पाएंगे CUET परीक्षा? छात्रों का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 6:05 PM IST

उत्तराखंड के छात्रों के लिए सीयूईटी परेशानी का सबब बन गया है. छात्रों का एक केंद्र पौड़ी और देहरादून है तो दूसरा केंद्र मेरठ, मुरादाबाद या बरेली है. ऐसे में एक ही दिन छात्र दो केंद्रों को लेकर असंमजस में हैं. साथ ही एनटीए की कार्यप्रणाली को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. आज परेशान और गुस्साए छात्रों ने कुलपति सचिवालय का घेराव किया.

Students Protest for CUET Centers
Etv Bharat

सीयूईटी सेंटर को लेकर छात्रों में आक्रोश

श्रीनगरः केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य है, लेकिन इसको लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्र एनटीए की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं. आज आक्रोशित छात्रों ने एचएनबी गढ़वाल विवि की कुलपति के सचिवालय भवन में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि सीयूईटी के लिए उन्होंने परीक्षा केंद्र पौड़ी और देहरादून चयनित किए थे, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र मेरठ और बरेली दिया जा रहे हैं. जो यहां से करीब 300 किमोमीटर दूर हैं. ऐसे में एक ही दिन दो परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना मुश्किल है.

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों का कहना है कि एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कई विषयों की प्रवेश परीक्षा एक ही दिन आयोजित की गई है. जिसमें सुबह की परीक्षा देहरादून तो शाम की मेरठ, बरेली, मुजफरनगर में रखी गई है. ऐसे में छात्र एक ही दिन में दो जगह पेपर कैसे दे पाएंगे? छात्रों का कहना है कि यह पहाड़ के युवाओं के साथ एनटीए की ओर से भद्दा मजाक किया जा रहा है. आक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन से एनटीए और सीयूईटी परीक्षा का परीक्षा केंद्र श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी में ही रखने की मांग की है. जिस पर विवि के अधिकारियों ने एनटीए से वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः सीयूईटी के विरोध में गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र, उच्च शिक्षा मंत्री से की हटाने की मांग

क्या बोले प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट? इस पूरे मामले पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट का कहना है कि इस संबंध में एनटीए के अधिकारियों से बातचीत जारी है. उन्होंने भी माना कि छात्रों के भविष्य के साथ एनटीए मजाक कर रहा है. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा.

Last Updated :Jun 6, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.