ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा छात्र संघ चुनाव पर नहीं है रोक, एक ही दिन कराए जाएं इलेक्शन

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:45 AM IST

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन (Uttarakhand Student Organization) आंदोलनरत हैं. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाए. इस सबंध में कॉलेजों,और विश्वविद्यालयों को निर्णय लेना है कि किस दिन छात्र संघ चुनाव करवाए जाए. साथ ही कोशिश रहेगी कि चुनाव प्रदेश भर में एक ही दिन हो.

श्रीनगर में उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट मेडिकल कॉलेज (Shrikot Medical College) सभागार में टीबी उन्मूलन, स्वैच्छिक रक्तदान, तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति को लेकर रेखीय विभागों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने संस्थानों में अगले 15 दिन के भीतर एंटी ड्रग कमेटी का गठन करना सुनिश्चित करें, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावशाली तरीके से कार्रवाई की जा सके.
पढ़ें-अजय भट्ट ने दी खुशखबरी, जमरानी बांध परियोजना पर जल्द लगेगी वित्त मंत्रालय की आखिरी मुहर

मंत्री धन सिंह रावत ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में बिकने वाले नशे के समान पर सख्ती से कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. धन सिंह रावत ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से अगले 26 जनवरी 2023 तक जनपद के सभी विकास खंडों व नगर निकायों में रैलियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति व जागरूकता रैलियों का आयोजन करना सुनिश्चित करें.

वहीं पौड़ी के समीप डोभ में स्थित नर्सिंग कॉलेज अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्चुअल माध्यम से डीएम को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.