ETV Bharat / state

बस का टायर पंचर होने की खबर को गलत तरीके से प्रसारित करने पर बिफरी GMOU, कार्रवाई की कही बात

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 11:25 AM IST

पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर 33 लोगों को जान गंवानी पड़ी. जिसके बाद से जीएमओयू पर लोगों ने सवाल उठाए शुरू कर दिए. 9 अक्टूबर को भी डेली सर्विस की बस का गुमखाल के पास टायर पंचर हो गया. जिसकी खबर को कई समाचार पोर्टलों ने सनसनी बनाकर प्रसारित कर दिया. इस पर जीएमओयू ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.

Pauri Bus Acident
बस का टायर पंचर

कोटद्वारः पौड़ी बस हादसे के बाद जीएमओयू प्राइवेट लिमिटेड (GMOU) पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बीते रोज भी रिखणीखाल जा रही एक बस का गुमखाल के पास टायर पंचर हो गया. टायर पंचर की खबर को कई समाचार पोर्टलों ने बीरोंखाल सिमड़ी बस हादसे से जोड़ दिया. जिसके बाद जीएमओयू ने प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए संबंधित पोर्टलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही पौड़ी डीएम को पत्र भी लिखा है.

गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन प्राइवेट लिमिटेड (Garhwal Motor Owners Union Ltd) के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि 9 अक्टूबर को रिखणीखाल जाने वाली बस संख्या UK 11 PA 0103 का देवीखाल में टायर पंचर (Bus Tire Puncture) हो गया था. जिसकी सूचना वाहन चालक ने तत्काल कार्यालय को दे दी थी. जिसके बाद तत्काल जीएमओयू ने दूसरी बस भेजी, लेकिन कुछ समाचार पोर्टलों ने जीएमओयू कंपनी की छवि को धूमिल करने के लिए झूठी खबर को प्रसारित किया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी बस हादसे पर बोली कांग्रेस, CM चॉपर की जगह कार से यात्रा करें, जमीनी हकीकत से होंगे रूबरू

उन्होंने कहा कि कुछ पोर्टलों ने सनसनी फैलानी वाली हेडलाइन से खबर प्रसारित की है. जिससे लोगों में जीएमओयू के बस के प्रति नकारात्मक छवि बनी है. ऐसे में निजी पोर्टलों पर अफवाह फैलाने वाली खबर पर जीएमओयू ने परिवहन विभाग के साथ बैठक की है. साथ ही पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पत्र लिखकर विस्तृत रिपोर्ट पेश कर दी है. उन्होंने अफवाह फैलाने वाले समाचार पोर्टलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.

9 अक्टूबर को रिखणीखाल जा रही डेली बस सर्विस का देवीखाल गुमखाल के पास टायर पंचर हो गया था. जिसकी परिवहन विभाग ने जांच कर ली है. बस का टायर पंचर हुआ है, लेकिन मौके पर दुर्घटना के कोई साक्ष्य नहीं हैं. - पंकज श्रीवास्तव, संभागीय परिवहन अधिकारी, कोटद्वार

क्या था पौड़ी बस हादसा? बता दें कि बीती 4 अक्टूबर की देर शाम लालढांग से बीरोंखाल के कांडा तल्ला गांव जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी के पास खाई में गिर गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बेहद भयावह था. जिसमें कई लोग काल के गाल में समा गए. जहां लोग खुशी खुशी शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, लेकिन दुल्हन के गांव के करीब ही यह हादसा हो गया. जिससे पल भर में खुशियां मातम में बदल गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी बस हादसे में बीड़ी की लत ने बचाई धीरेंद्र की जान, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.