ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद ने यमकेश्वर में दो पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 46 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर में दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. दोनों पेयजल योजनाओं से 46 गांवों के 1800 लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. इसका कार्य लगभग 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

पौड़ीः जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक द्वारीखाल क्षेत्र के कांडाखाल और कर्थी कोठर पेयजल योजना का शिलान्यास (water schemes launched) किया गया. शिलान्यास गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (Garhwal MP Tirath Singh Rawat) और यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट (Yamkeshwar MLA Renu Bisht) ने पूजा अर्चना कर किया. कांडाखाल और कर्थी कठोर पेयजल पंपिंग योजना से 46 गांवों के 1800 लोगों को प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना से लाभान्वित किया जाएगा. इस पेयजल योजना का कार्य 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

कांडाखाल पंपिंग पेयजल योजना के लिए कांडाखाल के समीप 1 लाख 80 हजार लीटर पानी की क्षमता के टैंक का निर्माण भी किया जाएगा. कर्थी कोठर पेयजल योजना का कार्य 1688.43 लाख जबकि कांडाखाल पेयजल योजना का कार्य 1784.56 लाख रुपए से किया जाएगा. दोनों पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य कोटद्वार जल निगम के द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर ने चोरगलिया वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का किया निरीक्षण, इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

पौड़ी जिले के पेयजल निगम कोटद्वार द्वारा कांडाखाल और कर्थी कोठर के 46 गांवों को 2 साल में घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. कोटद्वार जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यमकेश्वर में बहने वाली हेवल नदी से पानी पंपिंग कर कांडाखाल पहुंचाया जाएगा. साथ ही जिन गांवों में पेयजल की सुविधा नहीं है, उन गांवों को भी योजना से जोड़ा जाएगा.

यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने बताया कि यमकेश्वर आपदा में कई गांवों की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है. आपदा में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को भी जल्द ठीक कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.