ETV Bharat / state

श्रीनगर में आग का तांडव जारी, वन संपदा जलकर राख, खतरे में जंगली जानवर

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:39 PM IST

श्रीनगर के जंगलों में आग लगी है. जिसके कारण 12 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है. इसके साथ ही जंगली जानवरों को भी खतरा पैदा हो गया है. आग लगने से उमस भी बढ़ गई है.

srinagar forest fire
श्रीनगर में आग का तांडव जारी

श्रीनगर में आग का तांडव जारी

श्रीनगर: लगातार चार दिनों से श्रीनगर में वनाग्नि का तांडव जारी है. चौथे दिन भी श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों के जंगल जलते रहे. बुधवार रात को आग पांच से छह किलोमीटर के दायरे में फैल गई. जिस पर वन विभाग काबू नहीं पा सका. श्रीनगर के चारों ओर आग ही आग नजर आ रही है. आग लगने का सिलसिला पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले शुरू हुआ., जो आज तक जारी है.

बुधवार रात में आग श्रीकोट की बस्तियों के समीप तक पहुंच गयी. पिरूल नहीं होने के कारण आग मकानों तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि चीड़ के अधजले पेड़ों से बस्ती पर अब भी खतरा बना हुआ है. वहीं, गुरुवार को जंगल की आग मेडिकल कॉलेज Grand के समीप पहुंच गई है. वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है. बुधवार देर शाम खोला से लेकर गहड़ तक किसी ने पांच स्थानों में आग लगा दी. देखते ही देखते पांच से छह किलोमीटर के क्षेत्र में प्रचंड आग फैल गई. आग लगने के कारण कीमती वन संपदा, जंगली जानवरों को खतरा पैदा हो गया है. दूसरी तरफ उमस भी बढ़ गई है.

पढ़ें-Uttarakhand Forest Fire: वर्ल्ड बैंक भी देगा फंड, क्या 47 करोड़ के बजट से बुझेगी जंगलों की आग?

वन विभाग ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि वनकर्मी असहाय नजर आए. रात तक आग श्रीकोट में बस्ती के समीप पहुंच गई. वन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर राजेंद्र कुकरेती ने बताया टीमें आग बुझाने में जुटी हैं. उन्होंने बताया आग से लगभग 12 हेक्टेयर वनभूमि प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कर्मियों की कमी के चलते हर जगह वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.