ETV Bharat / state

पौड़ी बवालः होटल मालिक ने छात्रों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, छात्रों पर चोरी का आरोप

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 8:46 PM IST

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीते मंगलवार को कॉलेज के छात्रों और पास के होटल के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को किसी तरह शांत करवाया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह करवा दी गई थी.

कॉलेज छात्रों का विवाद पहुंचा थाने.

पौड़ी: बीते मंगलवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास छात्रों और होटल वालों से हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर से माहौल तब गरमा गया जब कॉलेज के 4 छात्रों के साथ पौड़ी के युवाओं ने मारपीट कर दी. जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने कॉलेज के पास के होटल वालों के परिजनों से मारपीट की. इसके साथ ही छात्रों ने होटल में भी तोड़फोड़ की. शनिवार को होटल मालिक ने छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

कॉलेज छात्रों का विवाद पहुंचा थाने.

बता दें कि जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीते मंगलवार को कॉलेज के छात्रों और पास के होटल के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को किसी तरह शांत करवाया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह करवा दी गई थी. लेकिन एक बार फिर से ये मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को पौड़ी के ही कुछ युवाओं ने कॉलेज के छात्रों से मारपीट की. जिसके बाद से ही कॉलेज के छात्र गुस्से में हैं.

पढ़ें- सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

मारपीट की सूचना मिलने के बाद पौड़ी पुलिस ने फोर्स के साथ कॉलेज परिसर को घेर लिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक बार फिर मामले को शांत करवाया. जिसके बाद शनिवार को होटल मालिक ने छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज करवाई.

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना


थाने में दी गई तहरीर में होटल मालिक संजय पवार ने बताया कि उनके घर में विवाह समारोह संपन्न हुआ था. तभी कॉलेज के छात्रों ने उनके घर पर पथराव किया साथ ही उनके परिजनों के साथ मारपीट की. संजय ने कहा कि इस दौरान उनके घर को कुछ कीमती सामान भी चोरी हुआ है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है. वहीं मामले पर बोलते हुए पौड़ी के स्थानीय लोगों ने कहा कि पौड़ी से पढ़ाई के लिए घुड़दौड़ी जाने वाले छात्रों की सुरक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी.

Intro:पौड़ी के जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीते मंगलवार को कॉलेज के छात्रों और पास के होटल के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर के मामले को शांत करवा कर दोनों ही पक्षों की सुलह करवा दी गई थी लेकिन कल शुक्रवार को फिर माहौल तब  गरमाया जब कॉलेज के 4 छात्रों के साथ पौड़ी के युवाओं ने मारपीट कर दी छात्रों की ओर से थाने में तहरीर देकर युवाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई । मारपीट की सूचना के बाद कॉलेज के छात्रों ने पास के होटल की रंजिश समझकर होटल और कार के शीशे तोड़कर परिजनों के साथ मारपीट कर दी गई जिसके बाद फिर जिला प्रशासन और पुलिस बल की ओर से माहौल को शांत करवाया गया।


Body:बीते मंगलवार को जी बी पंत कॉलेज में दो पक्षों का विवाद जिला प्रशासन की ओर से शांत करवा दिया गया था लेकिन कल शुक्रवार को पौड़ी में जीबी पंत  कॉलेज के 4 छात्रों की पिटाई के बाद एक बार फिर मामला गर्मा  गया। कल  कॉलेज के कुछ छात्र पौड़ी आए थे जहां कुछ स्थानीय युवाओ के साथ उनकी कहासुनी हो गई और  युवाओ ने छात्रों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना के बाद कॉलेज के छात्रों ने पास के होटल परिजनों की साजिश समझकर होटल और कार के शीशे तोड़ दिए और होटल में घुसकर परिजनों के साथ मार पिटाई कर दी मामले की सूचना मिलने के बाद पौड़ी पुलिस फोर्स की ओर से पूरे कॉलेज को घेर लिया गया और छात्रों को शांत करवा गया।देर रात से ही पुलिस फोर्स की मदद से माहौल को शांत रखा गया है। कॉलेज के छात्रों ने पौड़ी से आने वाले छात्रों को भी धमकी देकर आने वाले समय में उनके साथ भी मारपीट करने की धमकी दी है।


Conclusion:थाना  पौड़ी में कॉलेज के छात्र और होटल मालिक दोनों ही पक्षों की ओर से तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्य करने की मांग की है। होटल मालिक संजय पवार ने बताया कि उनके घर में विवाह समारोह संपन्न हुआ है और मंगलवार से ही छात्रों की ओर से उनके परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है वहीं कल भी छात्रों की ओर से घर में पथराव कर घर  और वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए हैं घर से कुछ कीमती सामान भी चोरी हो गया है जिनकी तहरीर ने थाना पौड़ी में दे दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वही पौड़ी के स्थानीय लोगों का कहना है कि पौड़ी से पढ़ाई के लिए घुड़दौड़ी कॉलेज जा रहे छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा भी कॉलेज प्रशासन को लेना होगा जिस तरह कॉलेज का माहौल चल रहा है उसको देखते हुए पौड़ी से  जाने वाले छात्रों की सुरक्षा और मजबूत करनी होगी।वही एएसपी पौड़ी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों ही पक्षों की ओर से तहरीर दे दी गई है और मामले की जांच कर दोषी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

बाईट-संजय पंवार(होटल मालिक)

बाईट-मोहित(इस्थानिय छात्र)

बाईट-प्रदीप  कुमार राय(एएसपी)
बाईट-हेमलता पंवार(परिजन)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.