ETV Bharat / state

पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री ने किया डायलिसिस सुविधा का लोकार्पण, 65 साल होगी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:15 PM IST

पौड़ी जिले के लोगों को अब डायलिसिस के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. पौड़ी के जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू (District Hospital dialysis facility started) हो गयी है. जिसका लाभ जनपद के मरीजों को मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण करते हुए इसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर बताया. उत्तराखंड में डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने पर विचार चल रहा है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

65 साल होगी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू (District Hospital dialysis facility started) हो गयी है. अब मुख्यालय व आस पास के लोगों को दूसरे जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण करते हुए इसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर बताया.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी के जिला चिकित्सालय (Pauri District Hospital) में हंस फाउंडेशन (Uttarakhand Hans Foundation) के सहयोग तथा उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से उपलब्ध कराई गयी, डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया. मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय में इस प्रकार की सुविधाएं होने से मुख्यालय और आसपास के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. मरीजों को अब देहरादून व अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पुराने विशेषज्ञ चिकित्सकों व सर्जनों की सफलताओं और अनुभव को देखते हुए अब उनकी सेवावृद्धि 65 साल तक किये जाने पर विचार किया जा रहा है.
पढ़ें-प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने 10 दिसंबर को बुलाई आम सभा, बताया नाराजगी का कारण

अब डॉक्टर अपनी 65 साल की उम्र के बाद ही सेवानिवृत्त होंगे. इसके संबंध में नियमावली बनाने पर विचार किया जा रहा है तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग कैडर बनाने पर मंथन चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जनपदों में डायलिसिस सुविधा देने की बात पहले भी उठाई जा रही थी. जिसके तहत पौड़ी में यह सुविधा शुरू कर दी गयी है. कहा कि अब तक प्रदेश के 8 जिलों में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है. उन्होंने पीपीपी मोड से स्वास्थ्य सेवा में सहयोग कर रहे संस्थानों के प्रयासों को सराहनीय बताया.

उन्होंने सभी अस्पताल प्रबंधकों को कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से जनता की समस्याओं को तत्काल दूर करने का प्रयास करें. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डायलिसिस चिकित्सा ले रहे रोगियों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही सुविधा की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने भी अस्पताल में दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Last Updated :Dec 15, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.